Connect with us

News

Azam Khan: आजम खान के आए अच्छे दिन! हाईकोर्ट से मिली जमानत, अब जेल से आ जायेंगे बाहर

Published

on

Azam Khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बुरे दिन अब समाप्त होने लगे हैं। क्वालिटी बार मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आजम खान को जमानत दे दी है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद अब सपा नेता आजम खान जल्द ही जेल से बाहर आ जायेंगे। (Azam Khan) जस्टिस समीर जैन की सिंगल बैंच ने यह निर्णय सुनाया है। 21 अगस्त को उच्च न्यायालय में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद आजम खान अब जेल से बाहर आ जायेंगे। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की जमानत अर्जी पर अधिवक्ता इमरान उल्ला और मोहम्मद खालिद ने कोर्ट में जिरह की। (Azam Khan) आजम खान की ओर से एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अर्जी दायर की गयी थी। रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 17 मई 2025 को आजम खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

Also Read –Rahul Gandhi: कर्नाटक में 6018 नाम हटाए गए, राहुल गांधी का बड़ा आरोप, चुनाव आयोग कर रहा है वोट चोरी में सहयोग

उल्लेखनीय है कि आजम खान पर रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित सईद नगर हरदोई पट्टी में क्वालिटी बार पर कब्जा करने का आरोप लगा था। (Azam Khan) बार स्वामी गगन अरोड़ा ने इस मामले की 21 नवंबर 2019 को शिकायत की थी। जिसके बाद तत्कालीन राजस्व निरीक्षक अनंगराज सिंह ने मामले की एफआईआर दर्ज करायी थी।

Also Read –Bihar Elections: अमित शाह के बिहार दौरे के बीच सीएम नीतीश से मुलाकात, डेहरी-बेगूसराय का करेंगे दौरा

पुलिस की ओर से चेयरमैन सैयद जफर अली जाफरी, आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा और उनके पुत्र पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। मामले की विवेचना के बाद सपा नेता आजम खान को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया था।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *