News
Bahraich News: सांड ने वृद्ध महिला को पटक-पटककर उतारा मौत के घाट

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Bahraich News: जिले में छुट्टा मवेशियों का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही अब उन पर हमला भी करने लगे है। पयागपुर (Bahraich News) इलाके में आज घर के बाहर टहल रही वृद्ध महिला पर अचानक एक सांड ने हमला कर दिया। इस हादसे में वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सांसद मिमी चक्रवर्ती ने ममता बनर्जी को सौंपा इस्तीफा. #india24x7livetv #NewsUpdate #MamataBanerjee pic.twitter.com/6uzzsKAOo7
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) February 15, 2024
पयागपुर थाना क्षेत्र में स्थित हटवा गोपाल गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला सावित्री देवी घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत की तरफ सुबह नित्यक्रिया के लिए निकली थी। तभी रास्ते में खड़े एक सांड नेसांड ने वृद्धा को लगातार पटक-पटककर हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। काफी देर बाद घर के लोग खोजबीन करते हुए पहुंचे। तब तक गांव के दूसरे लोगों ने महिला के मृत हालत में पड़ा होने की सूचना दी। इस पर कोहराम मच गया।
Bahraich News: ग्रामीणों ने कई बार की शिकायत
आपको बता दें कि दो दिन पूर्व हरदी इलाके में भी सांड के हमले से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अभी भी उनका इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि महिला की मौत सांड के हमले से हुई है। परिवार के लोगों द्वारा दी गयी सूचना पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर क्षेत्र में टहल रहे छुट्टा मवेशियों को लेकर ग्रामीण लोगों में नाराजगी का माहौल बना हुआ है।
लोगों का कहना है कि सिर्फ कागजों पर ही मवेशी पकड़े जा रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सांड पूर्व में कई ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है। इसके बाद खंड विकास अधिकारी को कई बार शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। लेकिन सांड के हिंसक होने की सूचना देने के बाद भी बीडीओ ने सांड को पकड़ने से साफ इंकार कर दिया उनके कृत्य का परिणाम है। जिससे आज एक बुजुर्ग की जान चली गई।
You may like
Prayagraj Fire: प्रयागराज में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटें और आसमान में धुएं का गुबार
AS Dulat Book: पूर्व रॉ चीफ की किताब के विमोचन से रिटायर्ड सीजेआई का इनकार, फारूक अब्दुल्ला से जुड़ा है विवाद
India Nuclear Weapon: भारत हर साल बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा, 25 साल में 92 फीसदी बढ़ी ताकत, जानें कहां है पाकिस्तान
Ayodhya News: राम मंदिर समेत यूपी के 10-15 जिलों में आया धमकी भरा ई-मेल, कहा- बढ़ा लो सुरक्षा
UN: ‘डॉ. आंबेडकर की वकालत भारत की सीमाओं से भी कहीं आगे’, संयुक्त राष्ट्र में बोले केंद्रीय मंत्री अठावले
Changes in Hajj pilgrimage: हज यात्रा में बड़ा बदलाव, 12 से कम उम्र के बच्चे नहीं जा सकेंगे; सऊदी अरब सरकार ने जारी नहीं किया वीजा
Pingback: Delhi: नेशनल कॉफ्रेंस अकेले लड़ेगी चुनाव, भविष्य में NDA में शामिल होने से नहीं इंकार… - भारतीय समाचार: त