Connect with us

राष्ट्रीय समाचार

Balrampur bus accident: बलरामपुर में भयंकर हादसा! ट्रक-बस की जबरदस्त टक्कर से बस में भयानक आग, 3 की मौत, 23 घायल

Published

on

Balrampur bus accident: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। फुलवरिया बाईपास पर रात लगभग $2:15$ बजे सोनौली से दिल्ली जा रही एक यात्री बस की आमने-सामने की टक्कर एक मालवाहक ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई और कुछ ही सेकंड में उसमें भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठते ही मौके पर अफ़रा-तफ़री मच गई। इस भयावह हादसे में बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 23 यात्री घायल हो गए। (Balrampur bus accident) हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सहित भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

Also Read –Venezuela-Trump conflict: वेनेजुएला की इतनी हिम्मत! ट्रंप को दी खुली धमकी, बौखलाया अमेरिका कर दिया…

Balrampur bus accident: सोनौली से दिल्ली जा रही थी बस

जानकारी के मुताबिक, बस संख्या UP22 AT 0245 सोनौली से दिल्ली जा रही थी, तभी फुलवरिया चौराहे के पास सामने से आ रहे ट्रक संख्या UP21 DT 5237 से उसकी ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई, जिससे यात्री दहशत में आकर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। (Balrampur bus accident) इस दर्दनाक हादसे में तीन यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद बस से एक तेज़ धमाका हुआ और आग की लपटें दूर तक दिखाई देने लगीं।

5 यात्रियों की हालत गंभीर

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और यातायात पुलिस ने तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेजा गया। घायलों में से पांच यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है। (Balrampur bus accident) वहीं, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बस और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए फुलवरिया बाईपास पर ट्रैफिक रोकना पड़ा था, लेकिन बाद में दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया गया।

Also Read –Parliament Session: संसद में SIR पर संग्राम, स्पीकर ओम बिरला का रौद्र रूप, विपक्ष के व्यवहार को बताया देश के खिलाफ

बिजनौर में भी 3 की मौत

इस बीच, उत्तर प्रदेश के बिजनौर से भी एक और बड़े सड़क हादसे की ख़बर है। बिजनौर में शेरकोट नेशनल हाइवे पर भयंकर सड़क हादसा हुआ है। तेज़ रफ़्तार DCM गाड़ी ने एक पिकअप वैन और बाइक को उड़ा दिया। (Balrampur bus accident) इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और मौके पर चीख़-पुकार मच गई। यह हादसा नेशनल हाइवे के वन-वे होने के कारण हुआ। यह मामला थाना शेरकोट के नेशनल हाइवे पर मुबारकपुर कुंडे के पास का है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *