News
Barabanki News : PM मोदी की जनसभा की तैयारियां पूरी, सुरक्षा को लेकर पुलिस ने किया कड़े इंतजाम

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Barabanki News : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में होने वाले मतदान को लेकर के चुनाव प्रचार चरम पर चल रहा है। जिसके चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाराबंकी जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए शुक्रवार को पहुंचेंगे। जनसभा स्थल पर कार्यक्रम को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। भारी संख्या में जनसभा में लोगों का जन सैलाब देखने को मिलेगा। जिसको लेकर के जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है। जनसभा स्थल के आसपास रूट को डाइवर्ट किया गया है। उसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।
स्वाति मालीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, NCW ने विभव कुमार को भेजा समन…#SwatiMaliwal #cmarvindkejriwal #Delhi pic.twitter.com/AxCSNNF3Bc
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) May 16, 2024
Barabanki News : प्रशासन ने जनसभा स्थल से कुछ दूरी पर पार्किंग की व्यवस्था

बता दें कि बाराबंकी जिले के लखनऊ अयोध्या हाईवे के निकट जैदपुर रोड के किनारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
जनसभा में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन ने पहले ही पार्किंग की अलग व्यवस्था कर रखी है। उसके साथ ही मंच साझा करने वाले लोगों के वाहनों के लिए प्रशासन ने जनसभा स्थल से कुछ दूरी पर पार्किंग की व्यवस्था की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सतीश शर्मा, बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजरानी रावत समेत विधायक और जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।

Barabanki News : पीएम को जनसभा को भाजपा नेताओं में उत्साह
प्रधानमंत्री की यह जनसभा बाराबंकी लोकसभा सीट के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। जिसके लिए सभी भाजपाई उत्साहित हैं क्योंकि बाराबंकी जिले में पिछली लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी स्थान पर जनसभा को संबोधित किया था। जिसका खासा असर लोकसभा चुनाव पर पड़ा था और भारतीय जनता पार्टी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत भारी बहुमत के साथ जीतकर दिल्ली पहुंचे थे।
इसलिए कयास लगाये जा रहे हैं कि इस स्थान पर एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। जिससे बाराबंकी जिले के वोटर पर प्रधानमंत्री की जनसभा का खासा असर पड़ेगा।

Barabanki News : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो बाराबंकी जिले की पुलिस फोर्स सहित आसपास के जनपदों से भी पुलिस फोर्स को बुलाया गया है। बाराबंकी जिले को एक दर्जन सेक्टर में बांट दिया गया है। डायवर्जन के बारे में जिला प्रशासन ने पहले से ही दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि जनसभा स्थल पर आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो।
प्रधानमंत्री की यह जनसभा बाराबंकी की लोकसभा प्रत्याशी राजरानी के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। एडीजी प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर के व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई है।
बाराबंकी जनपद समेत अन्य जनपदों से भी पुलिस फोर्स मंगाई गई है। स्नाइपर भी तैनात किए गए हैं। एडीजी ने कहा कि जनसभा स्थल के आसपास तैनात पुलिस तैनात रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की कोई चूक ना हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
You may like
Gujarat Cabinet Expansion Update: गुजरात में मंत्रिमंडल विस्तार से ‘नए युग’ का आगाज़! कुछ ही देर में 25 मंत्री लेंगे शपथ, कई दिग्गजों के नाम शामिल
Pakistan Latest News: पाकिस्तान की उड़ी धज्जियां, तालिबान ने बीच चौराहे पर पाक सैनिकों के साथ किया ऐसा काम, दुनिया भर में हो रही बेइज्जती
Rahul Gandhi News: ट्रंप से डरे हुए हैं पीएम मोदी…, सांसद राहुल गांधी ने पांच बिंदुओं में बताया पूरा सच
Amit Shah Bihar tour: बिहार में एक्शन शुरू, आज से अमित शाह का चुनावी दौरा,RJD में सूरजभान की एंट्री से दिलचस्प हुआ मुकाबला
JDU first candidate list: चिराग के साथ बड़ा धोखा, JDU की पहली लिस्ट ने कर दिया बवाल, NDA में अब होगा घमासान
Ravi Naik: गोवा केे पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया गहरा शोक