News
Bigg Boss 19 Contestants: बिग बॉस 19 में नजर आएगा ये फेमस यूट्यूबर, जानें नाम

Published
3 महीना agoon
By
News Desk
Bigg Boss 19 Contestants: बिग बॉस का नया सीजन अगले महीने में शुरू होने वाला है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 30 जुलाई से बिग बॉस 19 कलर्स टीवी पर दस्तक देगा। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19 Promo) अब तक के सभी सीजनों से बेहद अलग होने वाला है, मेकर्स तगड़ी प्लानिंग कर रहें हैं, और एक से एक ऐसे सेलेब्स को अप्रोच कर रहें हैं, जिससे TRP जबरदस्त आए। (Bigg Boss 19 Contestants) वहीं अब देश के टॉप यूट्यूबर को भी मेकर्स ने बिग बॉस के लिए अप्रोच किया है, आइए बताते हैं कि वह कौन हैं।

Bigg Boss 19 Contestants: ये यूट्यूबर नजर आयेगा बिग बॉस 19 में
बिग बॉस के लिए मेकर्स सिलेब्रिटीज को अप्रोच करने लगे हैं, वहीं अब सुनने में आया है कि यूट्यूबर गौरव तनेजा भी बिग बॉस का हिस्सा बन सकते हैं, क्योंकि उन्हें मेकर्स ने बिग बॉस का ऑफर भेजा है। (Bigg Boss 19 Contestants) गौरव तनेजा अपने फैंस के बीच फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, जी हां! इंस्टाग्राम पर गौरव तनेजा के 3.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। (Bigg Boss 19 Contestants) वहीं यूट्यूब पर गौरव तनेजा के 9.26 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
गौरव तनेजा के Videos पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं, ऐसे में यदि गौरव तनेजा बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने के लिए तैयार होते हैं तो वे अन्य कंटेस्टेंट्स के लिए मुश्किलें खडे करते नजर आएंगे, (Bigg Boss 19 Contestants) फिलहाल अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि वे बिग बॉस 19 का ऑफर एक्सेप्ट करेंगे या नहीं।

कब शुरू होगा बिग बॉस 19
बिग बॉस 19 जुलाई महीने की 30 तारीख को कलर्स चैनल पर दस्तक दे सकता है, वहीं जून महीने में शो का प्रोमो शूट होगा। (Bigg Boss 19 Contestants) बताते चलें कि अब तक मेकर्स फैजल शेख, धीरज धूपर, शरद मल्होत्रा, अपूर्वा मखीजा, राज कुंद्रा, ममता कुलकर्णी, राम कपूर और डेजी शाह जैसे एक्टर्स को अप्रोच किया जा चुका है।
You may like
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: नेहल-बसीर अली को लाइन पर लायेंगीं फराह खान, कुनिका भी नहीं बचेंगी
Deepika Padukone Ranveer Singh Daughter Birthday: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ कितनी अमीर हैं, दीपिका ने बनाया केक
Sunjay Kapur Property: संजय कपूर की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर नया विवाद, करिश्मा कपूर पहुंचीं दिल्ली
Ramyana: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का विलन नहीं होगा रावण!
Vetrimaaran: सेंसर बोर्ड से तंग आकर नेशनल अवॉर्डी डायरेक्टर ने अपना प्रोडक्शन हाउस बंद कर दिया!
Diljit Dosanjh News: दिलजीत दोसांझ कितने अमीर हैं? पंजाब के 10 बाढ़ प्रभावित गाँवों को लिया गोद