Connect with us

News

Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख बनें पिता, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, दिखाई झलक

Published

on

Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अदनान शेख अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, उन्हें लेकर कुछ ना कुछ कंट्रोवर्सी होती रहती है, वहीं अब एक बार फिर अदनान शेख चर्चा में आ चुके हैं, जी हां! हालांकि इस बार उनका नाम विवादों की वजह से नहीं, बल्कि किसी खास वजह से चर्चा में आ चुका है, दरअसल अदनान शेख पिता बन गए हैं, यह खुशखबरी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है, जिसके बाद फैंस और दोस्त उन्हें बधाईयां देने में जुट चुके हैं।

Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख के घर आया नन्हा मेहमान

बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ चुके टिक टॉकर अदनान शेख के घर खुशियों ने दस्तक दी है, जी हां! अदनान शेख की पत्नी आयशा शेख ने एक बेटे को जन्म दिया है। (Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh) अदनान ने थोड़ी देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद प्यारा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर एक बेबी बॉय का जन्म हुआ है। अदनान ने अपने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “अल्लाह ने हमें एक बहुत ही प्यारा बेबी बॉय का आशीर्वाद दिया, मैं अपने इमोशन और फीलिंग्स को बयां नहीं कर सकता, बहुत अधिक आभारी हूं…कृपया उसे अपनी दुआओं में रखियेगा।”

Also Read –Kolkata Metro Disruption: कोलकाता मेट्रो बारिश ने रोकी रफ्तार, शहर की बुनियादी ढांचे पर उठे सवाल

अदनान शेख का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, फैंस और दोस्त उन्हें जमकर बधाईयां दे रहें हैं। (Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh) आकांक्षा पुरी, विशाल पांडे जैसे तमाम सेलेब्स भी अदनान को उनके न्यू बॉर्न बेबी के लिए बधाईयां दे रहें हैं, साथ ही अपना प्यार भी भेज रहें हैं।

Also Read –India-US Trade Deal: भारत-अमेरिका के बीच होने वाली बड़ी डील! व्हाइट हाउस का ऐलान, मोदी-ट्रंप का लक्ष्य 2030 तक व्यापार को 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना

2024 में सितंबर महीने में हुआ था निकाह

बता दें कि अदनान शेख ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख संग 24 सितंबर, 2024 को निकाह किया था, अदनान और आयशा की शादी बेहद ग्रैंड हुई थी, जहां इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां शामिल हुईं थीं। (Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh) अदनान की पत्नी आयशा ने शादी के समय अपना चेहरा भी मास्क से छिपाया हुआ था, जिस वजह से खूब विवाद भी हुआ था। अदनान की बहन ने खुद अपने भाई पर इल्जाम लगाया था कि आयशा हिंदू लड़की है, उसका धर्म परिवर्तन किया गया, इसके बाद अदनान ने उससे निकाह किया। वहीं अब इस कपल के जीवन में एक नन्हे मेहमान ने शिरकत की है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *