News
Bihar assembly election: कांग्रेस ने बिहार में बनाई प्रदेश चुनाव समिति, इन 39 लोगों की उम्मीदवार चुनने में होगी अहम भूमिका
Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Bihar assembly election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम (Rajesh Ram) की अगुवाई वाली इस कमेटी में 39 सदस्य बनाए गए हैं. इसके अलावा स्थायी आमंत्रित सदस्यों को भी जगह मिली है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस कमेटी की घोषणा की है. पटना में 18 सितंबर को इस कमेटी की बैठक होगी. (Bihar assembly election) बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी नेतृत्व को अधिकृत किया जाएगा. इसके बाद 19 सितंबर को दिल्ली में अजय माकन की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी.
Bihar assembly election: अखिलेश प्रसाद सिंह को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
सामाजिक समीकरणों का ध्यान रखते हुए कांग्रेस ने चुनाव समिति में अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय को वरीयता दी है. 39 सदस्यों के अलावा समिति में स्थायी आमंत्रित सदस्यों के तौर पर बिहार के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के मेंबर, NSUI और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को भी जगह मिली है. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बिहार में कैंपेन कमेटी यानी प्रचार अभियान समिति की जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह को दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें –Russia-America: भारत-रूस कर रहे सैन्य अभ्यास, अमेरिकी सैनिक भी बीच मैदान में पहुंच गए
कांग्रेस ने सीट बंटवारे में रखी शर्त
कांग्रेस पार्टी पिछली बार हारी 51 सीटों में से 37 सीटों पर लड़ने के लिए तैयार नहीं है. इन 37 में से 21 तो वैसी सीटें हैं, जिन पर 2010 और 2015 के विधानसभा चुनाव में राजद और कांग्रेस समेत महागठबंधन के उम्मीदवार जीत नहीं पाए थे. (Bihar assembly election) वहीं 15 सीटें ऐसी हैं जिन पर साल 2015 में महागठबंधन के साथ लड़कर जदयू ने जीत दर्ज की थी. 2020 में ये सीटें कांग्रेस के खाते में गई और पार्टी को हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें –PM Modi Birthday: जन्मदिन पर ट्रंप का सरप्राइज कॉल, पीएम मोदी ने कहा – ‘थैंक्यू, माय फ्रेंड’
साल 2020 में कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़कर 19 ही जीत सकी. उसमें से दो विधायक पार्टी छोड़ कर चले गए हैं. अब पार्टी के पास केवल 17 विधायक बचे हैं. (Bihar assembly election) जीत का अनुपात कम होने का हवाला देकर राजद कांग्रेस पर पिछली बार से कम सीटों पर चुनाव लड़ने का दबाव बना रहा है. बताया जा रहा है कि लालू यादव ने खुद सीट बंटवारे की कमान संभाल ली है. और वो राजद को 50-55 से ज्यादा सीट देने को तैयार नहीं हैं.
You may like

Bihar Assembly Election 2025: ‘न किसी को फंसाया जायेगा, न छोड़ा जाएगा’, अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर बोले जीतन मांझी, कहा- यही असली सुशासन

Pakistan Naval Warning: भारत के ‘त्रिशूल’ से कांपा Pak! सर क्रीक के पास नेवल एक्सरसाइज का ऐलान; जारी की खतरनाक चेतावनी

Bihar Elections 2025: बिहारी कहलाना सम्मान है, अपमान नहीं!’ नीतीश कुमार की जनता से आखिरी अपील, मांगा एक और मौका

PM Modi in Raipur: रायपुर में आज दिखेगा ‘मोदी मैजिक’! अस्पताल, विधानसभा तक किया 6 मेगा लॉन्च, जानें मिनट-टू-मिनट शेड्यूल

Khesari on PM Modi: ‘गुजरात स्वर्ग, बिहार क्यों नहीं?’ नचनिया वाले बयान पर खेसारी ने तोड़ी चुप्पी, PM मोदी से पूछे ऐसे सवाल

Buddhist monk passes away: बौद्ध भिक्षु संघ अध्यक्ष भदंत ज्ञानेश्वर का निधन, CM योगी से लेकर मायावती ने दी श्रद्धांजलि






