News
Bihar Elections 2025: बिहारी कहलाना सम्मान है, अपमान नहीं!’ नीतीश कुमार की जनता से आखिरी अपील, मांगा एक और मौका
Published
2 दिन agoon
By
News Desk
Bihar Elections 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6 और 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहारवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस संदेश में उन्होंने राज्य की जनता से अपील की है कि वे एक बार फिर एनडीए गठबंधन पर भरोसा जताएं और नए, विकसित बिहार के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं। (Bihar Elections 2025) वीडियो संदेश की शुरुआत में सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “2005 से अब तक जनता ने लगातार सेवा का अवसर दिया है। जब हमने बिहार की बागडोर संभाली थी, तब राज्य की स्थिति बेहद खराब थी, उस समय बिहारी कहलाना एक अपमान समझा जाता था। लेकिन आज, बिहारी कहलाना सम्मान की बात है।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके नेतृत्व में सरकार ने सबसे पहले विधि-व्यवस्था को सुधारा, जिससे अपराध में कमी आई और लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी। उन्होंने कहा कि उसके बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल, कृषि और युवाओं के रोजगार जैसे क्षेत्रों में लगातार सुधार किए गए। (Bihar Elections 2025) महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर नीतीश कुमार ने कहा, “पहले की सरकारों ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया था, लेकिन हमने उन्हें इतना सशक्त बना दिया है कि वे अब किसी पर निर्भर नहीं हैं। वे अपने परिवार और बच्चों के लिए हर जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने समाज के हर तबके के विकास के लिए काम किया है और कभी अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया। नीतीश कुमार ने गर्व से कहा कि अब बिहारी कहलाना सम्मान की बात है, अपमान की नहीं। (Bihar Elections 2025) सीएम ने अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का विशेष आभार जताते हुए कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। केंद्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार होने से विकास की रफ्तार में तेजी आई है।
जनता से अपील करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, “आप इस बार चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं। (Bihar Elections 2025) हमें एक और मौका दें ताकि हम बिहार को देश के शीर्ष राज्यों में शामिल कर सकें।” वीडियो संदेश के अंत में उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे 6 और 11 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपना वोट जरूर डालें।
You may like

Bihar Assembly Election 2025: ‘न किसी को फंसाया जायेगा, न छोड़ा जाएगा’, अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर बोले जीतन मांझी, कहा- यही असली सुशासन

Pakistan Naval Warning: भारत के ‘त्रिशूल’ से कांपा Pak! सर क्रीक के पास नेवल एक्सरसाइज का ऐलान; जारी की खतरनाक चेतावनी

PM Modi in Raipur: रायपुर में आज दिखेगा ‘मोदी मैजिक’! अस्पताल, विधानसभा तक किया 6 मेगा लॉन्च, जानें मिनट-टू-मिनट शेड्यूल

Khesari on PM Modi: ‘गुजरात स्वर्ग, बिहार क्यों नहीं?’ नचनिया वाले बयान पर खेसारी ने तोड़ी चुप्पी, PM मोदी से पूछे ऐसे सवाल

Buddhist monk passes away: बौद्ध भिक्षु संघ अध्यक्ष भदंत ज्ञानेश्वर का निधन, CM योगी से लेकर मायावती ने दी श्रद्धांजलि

Indian Politics: ये है सत्ता का खेल! राहुल गांधी को PM बताने वाला नेता आज क्यों बना हिंदुत्व का ब्रांड? हिमंत और कपिल की कहानी






