News
Bihar Elections: लीची से शुरू हुआ पीएम मोदी का भाषण, छठ को यूनेस्को लिस्ट में लाने के वादे पर जाकर रुका

Published
1 दिन agoon
By
News Desk
Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा, जदयू से लेकर कांग्रेस, आरजेडी तक, सबने अपने दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतार दिया है. 30 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित किया. (Bihar Elections) इस दौरान उन्होंने अपराध के मामलों को लेकर आरजेडी पर हमला बोला. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत मुजफ्फरपुर की लीची की बात से की. इस दौरान उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों को ‘बिहार के मेरे मालिकों’ कह कर संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से सुशासन की सरकार आएगी.
Bihar Elections: छठ पर्व को यूनेस्को हेरिटेज घोषित करवाने का वादा
पीएम मोदी ने कहा कि छठ महापर्व के बाद यह उनका पहला दौरा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार छठ के पर्व को इंटरनेशनल पहचान दिलाएंगे. पीएम मोदी ने कहा
हमारी सरकार ये कोशिश कर रही है कि यूनेस्को की विश्व विरासत (UNESCO World Heritage) सूची में छठ महापर्व को शामिल किया. यूनेस्को की ये सूची बड़ी जांच-पड़ताल के बाद बनती है. हमारी सरकार लगातार इसके लिए प्रयास कर रही है.
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर छठ पर्व और छठी मैया का अपमान करने का भी आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि वो लोग सूर्य को अर्घ्य देने को ड्रामा कहते हैं. (Bihar Elections) उन्होंने कहा कि इस अपमान को बिहार के लोग सैकड़ों सालों तक नहीं भूलेंगे.
आरजेडी-कांग्रेस पर निशाना
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने आरजेडी-कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने आरजेडी के शासन की याद दिलाते हुए कहा कि पिछले साल जहां 50 हजार मोटरसाइकिल बिकी थीं. उसकी तुलना में इस अक्टूबर में 1 लाख 50 हजार गाड़ियां बिकीं. (Bihar Elections) पहले लोग शोरूम तक नहीं खोलते थे क्योंकि आरजेडी के लोग शोरूम लूट ले जाते थे. भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुजफ्फरपुर के गोलू अपहरण का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि गोलू के बदले फिरौती न देने पर आरजेडी के गुंडों ने उसे बेरहमी से मार दिया गया.
पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार का जिक्र करते हुए कांग्रेस-आरजेडी के चुनावी गानों में बम-कट्टा जैसे शब्दों के होने का आरोप लगाया. (Bihar Elections) उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी के लोग बहन-बेटियों को उठाकर ले जाने की धमकी दे रहे हैं.
बिहार के प्रोडक्ट को दुनिया भर में भेजेंगे
पीएम मोदी ने रैली में बिहार के कृषि उत्पादों का जिक्र करते हुए लोगों से कहा कि उनकी सरकार बिहार के आम, लीची, मगही पान और मखाना जैसे प्रोडक्ट्स को जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग (GI TAG) दिलवाएंगे. अपने पूरे भाषण के दौरान पीएम मोदी हर मुद्दे पर विपक्ष पर ही हमलावर दिखे.
You may like
   - MLA Om Prakash Singh Attacks BJP: खेसारी लाल नचनिया, तो हेमा मालिनी कौन सी सीता मैया…, विधायक ओम प्रकाश सिंह का भाजपा पर हमला 
   - Gujarat Cabinet Expansion Update: गुजरात में मंत्रिमंडल विस्तार से ‘नए युग’ का आगाज़! कुछ ही देर में 25 मंत्री लेंगे शपथ, कई दिग्गजों के नाम शामिल 
   - Amit Shah Bihar tour: बिहार में एक्शन शुरू, आज से अमित शाह का चुनावी दौरा,RJD में सूरजभान की एंट्री से दिलचस्प हुआ मुकाबला 
   - JDU first candidate list: चिराग के साथ बड़ा धोखा, JDU की पहली लिस्ट ने कर दिया बवाल, NDA में अब होगा घमासान 
- Bihar Assembly Election: आज होगा चिराग पासवान की किस्मत का फैसला, चुनाव को लेकर BJP की सीक्रेट मीटिंग, फाइनल लिस्ट होगी तैयार 
- PK contest from Raghopur seat: ‘तेजस्वी दूसरी सीट देखलें…’ PK ने RJD के गढ़ से किया चुनाव लड़ने का ऐलान, एक बयान से बढ़ा दी टेंशन 


 
									
 
									
 
									
 
									