News
Bijnor News : CM के आदेश के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन, अफसरों के वाहन से उतरवाए लाल-नीली बत्ती और हूटर

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Bijnor News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वीआईपी कल्चर पर रोक लगाने के आदेश के बाद जनपद की यातायात पुलिस एक्शन में आ गयी है। अब गाड़ी में हूटर, नीली बत्ती और काली फिल्म लगाने वालों की खैर नहीं है। यातायात पुलिस ने अब इसके खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बीते शनिवार को यातायात पुलिस ने सीएमओ की गाड़ी से लाल बत्ती को हटाया। वहीं डीसी मनरेगा समेत तीन अन्य गाड़ियों से हूटर को भी उतार दिया गया।
"अगर EVM हैक हुआ होता तो राहुल गांधी 2 सीटों पर नहीं जीतते" संजय निरुपम ने कहा..@sanjaynirupam#RahulGandhi #EVM #india24x7livetv pic.twitter.com/P9afPn4Yla
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) June 17, 2024
Bijnor News : लाल बत्ती हटाने का वीडियो वायरल

सीएमओ की गाड़ी से लाल बत्ती हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। दरअसल बीते शनिवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान की शुरूआत की। चेकिंग के दौरान सेंट मैरी चौराहे पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय कुमार गोयल की गाड़ी को रोका गया। जिस पर लाल बत्ती लगी हुई थी। यातायात पुलिस की चेकिंग टीम ने लाल बत्ती को तुरंत उतार दिया।

Bijnor News: अफसरों के वाहन से उतरवाए लाल-नीली बत्ती और हूटर
वहीं इसके तुरंत बाद डीसी मनरेगा का चालक वाहन लेकर सड़क से गुजरा। हूटर बजाते हुए सड़क से गुजरने पर पुलिस ने उसे भी रोका और गाड़ी से हूटर निकलवाया। इसके बाद पुलिस ने दो अन्य गाड़ियों के भी हूटर उतार दिये। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीआईपी कल्चर को खत्म करने के मकसद से वाहनों से हूटर और लाल-नीली बत्ती को हटाने के लिए आदेश जारी किए हैं।

इसी के तहत जनपद बिजनौर में अभियान चलाकर पुलिस ने वाहनों से हूटर, लाल-नीली बत्ती और काली फिल्म को हटाया। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी के अनुसार हूटर और लाल नीली बत्ती हटाने का अभियान जनपद में जारी रहेगा।
You may like
PM Narendra Modi: कितना भी दबाव आए, किसानों के हितों से समझौता नहीं करेंगे, ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा