News
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने की वजह से भारी तबाही मची है. थराली क्षेत्र में भारी बारिश और मलबे से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. कई दुकानों और सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है. राहत और बचाव के लिए SDRF और ITBP की टीम गौचर से और SSB की टीम ग्वालदम से थराली पहुंची है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी है कि वो खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है,
जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 23, 2025
इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के…
जिलाधिकारी डॉक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य में तेजी से जुटी हैं.
Chamoli Cloudburst: मलबे में दबने से युवती की मौत
बादल फटने का सबसे ज्यादा असर थराली बाजार, कोटदीप और तहसील परिसर पर पड़ा है. SDM आवास के साथ-साथ कई अन्य घरों में भी मलबा घुस गया है. परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं.
Also Read –Astronaut Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की शिष्टाचार भेंट, लखनऊ में नाम पर बन रही सड़क
सड़कों पर बहुत ज्यादा मलबा भर जाने के कारण वो तालाब जैसी दिखने लगी हैं. (Chamoli Cloudburst) सागवाड़ा गांव में मलबे में दबकर एक युवती की मौत हो गई है.
बादल फटने की घटना के बाद आसपास के इलाकों भी अफरा-तफरी मच गई. चेपड़ों बाजार में भी मलबे के कारण कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है. यहां के एक व्यक्ति के लापता होने की भी खबर है.
मलबे के कारण कई रास्ते बंद
पिथौरागढ़ जिला पुलिस ने आज यानी 23 अगस्त 2025 के लिए सड़क से जुड़ी जानकारी दी है. (Chamoli Cloudburst) मुनस्यारी (एसएच) मार्ग बंद है. मुनस्यारी-मिलम (सीमा) मार्ग बंद है. धारचूला-तवाघाट (एनएच सीमा) मार्ग एलागाड में बाधित है. रामगंगा-मुनस्यारी (एनएच सीमा) मार्ग 4 जगहों पर बाधित है.
Also Read –Pakistan Bangladesh Meeting: पाकिस्तान-बांग्लादेश मिलकर करेंगे बड़ा खेल! उपप्रधानमंत्री इशाक डार ढाका में करेंगे कट्टरवादी नेताओं से मुलाकात
थराली-ग्वालदम मार्ग, भारी बारिश और मलबे के कारण मिंग्गदेरा के पास बंद हो गया है. (Chamoli Cloudburst) इसके अलावा थराली-सागवाड़ा मार्ग भी ब्लॉक है. इन सड़कों के बंद होने के कारण इलाके में आवाजाही ठप हो गई है.
हादसे के कारण जिला प्रशासन ने थराली तहसील के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 23 अगस्त 2025 को बंद रखने का आदेश दिया है.
You may like
JDU first candidate list: चिराग के साथ बड़ा धोखा, JDU की पहली लिस्ट ने कर दिया बवाल, NDA में अब होगा घमासान
Ravi Naik: गोवा केे पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया गहरा शोक
Dr. APJ Abdul Kalam Jayanti: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
Maharashtra News: मनसे नेता ने गैर मराठी महिला को मारा थप्पड़, मराठी भाषियों का अपमान करने का आरोप
Sapna Choudhary : सपना चौधरी के कार्यक्रम में बवाल, कमरे में घुसने लगी भीड़, गाली-गलौज के बाद गोली मारने की दी धमकी
Premanand Ji Maharaj Health: प्रेमानंद महाराज के लिए मदीना से मांगी दुआ, अब सुफियान को मिल रही है धमकियां