News
Chardham Yatra Red Alert: चारधाम यात्री सावधान! चारधाम यात्रा बनी मौत की घाटी, रेड अलर्ट के बीच 24 घंटे का ब्रेक, पहाड़ों में तबाही का डर…

Published
2 महीना agoon
By
News Desk

Chardham Yatra Red Alert: जहां आस्था चरम पर हो, वहां अगर कुदरत अपना कहर बरपाने लगे, तो श्रद्धा और सुरक्षा के बीच टकराव तय है। उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा, जिसे हर साल लाखों श्रद्धालु मोक्ष की आशा लेकर शुरू करते हैं, अब एक अनजाने खतरे के साये में आ गई है। (Chardham Yatra Red Alert) मौसम की बेरुखी ने इस बार ऐसी दस्तक दी है कि प्रशासन को मजबूरी में चारधाम यात्रा अगले 24 घंटे के लिए रोकनी पड़ी है। यह सिर्फ यात्रा रोकने की खबर नहीं है—यह उत्तराखंड के उन ऊँचे पहाड़ों की चेतावनी है, जो बारिश के हर बूंद के साथ टूटने को तैयार हैं। यह उन श्रद्धालुओं के लिए खतरे की घंटी है, जो अभी भी सोच रहे हैं कि ‘भगवान सब संभाल लेंगे।’ लेकिन सवाल ये है कि जब पहाड़ खुद फटने को हों, तो क्या आस्था अकेली सुरक्षा बन सकती है?
Chardham Yatra Red Alert: रेड अलर्ट ने मचाया हड़कंप
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 4 जिलों—चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़—में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। (Chardham Yatra Red Alert) अगले 24 से 48 घंटे तक मूसलधार बारिश की चेतावनी है, जो न सिर्फ यात्रियों के लिए खतरनाक है, बल्कि पहाड़ी रास्तों पर लैंडस्लाइड और सड़कों के धंसने जैसी घटनाओं को भी जन्म दे सकती है। चारधाम के चार पवित्र स्थल—बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री—की ओर जाने वाले रास्तों पर कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं पहले ही सामने आ चुकी हैं। कई जगहों पर सड़कों पर पत्थरों का अंबार लगा है, तो कहीं श्रद्धालु घंटों तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे हैं। (Chardham Yatra Red Alert) सरकार के सूत्रों की मानें तो अब तक 15 से ज्यादा छोटे लैंडस्लाइड रिपोर्ट किए जा चुके हैं, जिसमें दो यात्रियों के घायल होने की भी खबर है। प्रशासन को डर है कि अगर यात्रा इसी तरह जारी रही, तो आने वाले दिनों में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
Also Read –Thailand PM leaked phone call: थाईलैंड की PM की शर्मनाक हरकत! देश की नहीं, चाचा की हूं मैं…. लीक कॉल ने खोली थाई पीएम की पोल, बैंकॉक की सड़कों पर जनता का उबाल
प्रशासन का बड़ा फैसला – श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से साफ निर्देश दिया गया है कि जब तक मौसम सामान्य नहीं होता, तब तक यात्रा को रोका जाए। राज्य सरकार ने कहा है कि NDRF और SDRF की टीमें पूरे चारधाम मार्ग पर तैनात कर दी गई हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू किया जा सके। (Chardham Yatra Red Alert) प्रशासन ने यात्रियों से घरों में रहने, या फिर स्थानीय आश्रयों में शरण लेने की अपील की है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जगह-जगह तैनात हैं, ताकि लोग अवैध रूप से आगे न बढ़ें। (Chardham Yatra Red Alert) हालांकि कुछ श्रद्धालु अभी भी प्रशासन की चेतावनी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिससे प्रशासन के लिए चुनौती और भी बढ़ गई है।
सिर्फ बारिश नहीं, मौत की दस्तक है ये!
उत्तराखंड का इतिहास गवाह है कि जब बारिश का गुस्सा हद से बढ़ता है, तो पूरा पहाड़ खून के आंसू रोता है। 2013 की केदारनाथ आपदा अभी भी लोगों के ज़ेहन से गई नहीं, जब बाढ़ और भूस्खलन ने हजारों जानें लील ली थीं। (Chardham Yatra Red Alert) और अब जो मौसम बना है, वह उस त्रासदी की याद ताजा कर रहा है। गंगा, मंदाकिनी, भागीरथी जैसी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जलाशयों के किनारे बसे गांवों को खाली करने का आदेश दे दिया गया है। खतरा सिर्फ यात्रा तक सीमित नहीं है—पूरे गढ़वाल क्षेत्र पर कहर का खतरा मंडरा रहा है।
सवाल ये नहीं कि यात्रा कब शुरू होगी… सवाल ये है कि क्या हम तैयार हैं?
सरकार ने भले ही 24 घंटे की रोक लगाई हो, लेकिन मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगर हालात ऐसे ही रहे, तो ये रोक एक हफ्ते या उससे ज्यादा तक खिंच सकती है। सवाल अब श्रद्धालुओं की आस्था से नहीं, बल्कि व्यवस्था की ताकत से है। क्या NDRF की टीमें इतनी तैयार हैं कि अचानक आई आपदा में हजारों लोगों को सुरक्षित निकाल सकें? क्या रास्तों की हालत इतनी बेहतर है कि भारी बारिश झेल सके?
You may like
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा
Brijbhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव पर दिए विवादित बयान पर दी सफाई, कहा गलती से… जानें पूरा मामला
Astronaut Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की शिष्टाचार भेंट, लखनऊ में नाम पर बन रही सड़क
Elvish Yadav House Firing: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वालों का एनकाउंटर, पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में लगी गोली