News
Delhi Election 2025: BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के बयान की मनोज तिवारी ने की निंदा, बोले- जल्द मांग लें माफी

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के एक बयान से नया सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पूनावाला ने पूर्वांचली समुदाय के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग कर दिल्ली में रह रहे लाखों पूर्वांचलियों का अपमान किया है. (Delhi Election 2025) वहीं अब बीजेपी के पूर्वांचली चेहरे और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने अपनी पार्टी के प्रवक्ता के बयान की निंदा की है.
मनोज तिवारी ने बुधवार (15 जनवरी) को आम आदमी पार्टी विधायक ऋतुराज झा के खिलाफ शहजाद पूनावाला की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें (शहजाद पूनावाला) पूर्वांचली समुदाय के सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के लिए माफी मांगनी चाहिए.

Delhi Election 2025: मनोज तिवारी ने की निंदा
बीजेपी सांसद तिवारी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “हर पार्टी के सदस्यों को जाति, राज्य या समुदाय के लिए किसी को निशाना बनाने से बचना चाहिए. (Delhi Election 2025) मैं शहजाद पूनावाला द्वारा (टीवी कार्यक्रम में) कहे गए शब्दों की कड़ी निंदा करता हूं. कोई आपको कितना भी उकसाए, पार्टी उम्मीद करती है कि उसके कार्यकर्ता संवेदनशील रहें और मर्यादा बनाए रखें. पार्टी संज्ञान लेगी, मुझे विश्वास है और मैं भी चाहता हूं कि शहजाद पूनावाला माफी मांगें.”
दिल्ली में बड़ी तादाद में रहते हैं पूर्वांचल के लोग
बता दें कि दिल्ली में कुल 1.5 करोड़ मतदाताओं में एक तिहाई पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आने वाले पूर्वांचली हैं, जो कम से कम 20 विधानसभा क्षेत्रों के परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं. (Delhi Election 2025) बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही पूर्वांचली समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रही हैं.
You may like
Bihar Assembly Election: बिहार में प्रचार के लिए 20 हेलीकॉप्टर बुक, पता है एक दिन में एक चॉपर का कितना खर्च आएगा?
Tejashwi Yadav: तेजस्वी ने अचानक बुलाई विधायक दल की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर क्या फैसले लिए?
RJD MLA: तेजस्वी की पत्नी की तुलना जर्सी गाय से कर दी, पूर्व RJD विधायक के बयान पर बवाल
Rahul Gandhi Attacks PM Modi: ट्रंप ने करवाया सीजफायर, PM चुप क्यों? राहुल गांधी का मोदी पर डायरेक्ट अटैक, बोले- खुद को देश भक्त कहने वाले भाग गए
Bihar Politics: बिहार की बनी बनाई सरकार का पलट जाएगा खेल, चुनाव में ये ‘दस बिंदु’ मुश्किल बना देंगे राह; संकट सभी पर
Rahul Gandhi in Odisha: ओडिशा में राहुल गांधी ने BJP पर बोला करारा हमला, बोले: चुराया गरीबों का हक, अरबपतियों की जेब भरी