News
Delhi NCR News: नमकीन के पैकेट में करोड़ों की कोकीन: कोर्ड वर्ड में होती थी डिलीवरी, 100 के नोट से होती डील; हुआ फिल्मी खुलासा

Published
9 महीना agoon
By
News Desk
Delhi NCR News: ये सुनकर अजीब लगेगा, मगर ये हकीकत है। देश को बर्बाद करने के लिए भारी मात्रा में भारत लाई गई कोकीन की सिर्फ 100 रुपये के नोट के नंबर से सप्लाई हो रही थी। जहां भी खेप पहुंचाई जाती, जहां से खेप चलती थी, जिसको दी जाती थी और जो लेने आता था उसे पहले 100 रुपये के नोट का उस पर प्रिंट नंबर बताना होता था। (Delhi NCR News) दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सूत्रों ने बताया कि इस बार कोकीन की सप्लाई के लिए भारतीय करेंसी के 100 रुपये के एक नोट के नंबर को कोड वर्ड रखा गया था। कोकीन से जुड़े हर आरोपी को इस नोट का नंबर बताना होता था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल के अधिकारियों के अनुसार नोट का नंबर दिल्ली पुलिस को मिल गया है। (Delhi NCR News) पुलिस ने आरबीआई से पता करवाया है तो पता चला है कि ये 100 रुपये के नोट का नंबर है। मादक पदार्थ तस्कर बोलते थे नोट.. क्या है। इसके बाद अगला नोट का नंबर बताता था। दूसरी तरफ महिपालपुर कोकीन के आरोपी तुषार गोयल ने दिल्ली पुलिस को बताया है कि ये इंटरनेशनल ड्रग्स कॉर्टेल इससे पहले 100 किलो कोकीन मंगाकर भारत में खपत कर चुका है। दिल्ली पुलिस को इस खेप के बारे में पता नहीं चला था। ये खेप तुषार गोयल के यहां से आगे कहां गई है ये उसे भी पता नहीं है।
100 किलो कोकीन- हल्दीराम के भुजिया पैकेज में पैक करके सप्लाई की गई थी। (Delhi NCR News) इस खेप का अभी तक पता नहीं लगा है। तुषार गोयल ने पूछताछ में इस खेप के भारत में सप्लाई होने का खुलासा किया है।
565 किलो कोकीन- महिपालपुर स्थित गोदाम से इन कट्टों में बरामद हुई थी। ये खाद के कट्टे थे।
208 किलो कोकीन- ये टेस्टी ट्रिट के पैकेटों में पैक थी। रमेश नगर स्थित गोदाम से बरामद की गई है।
10 किलो- पंजाब से पकड़े गए जस्सी के कब्जे से 10 किलो कोकीन पकड़ी गई थी। ये उसके पिट्ठू बैग में थी।
Delhi NCR News: आलू के व्यापार करते हुए मिले
अखलाक हापुड़ का रहने वाला है और मोहम्मद सैफी चेन्नई का रहने वाला है। मोहम्मद सैफी आलू का ठोक विक्रेता है। आलू के व्यापार के दौरान ही उसकी अखलाक से मुलाकात हुई थी। (Delhi NCR News) रमेश नरग से बरामद खेप का मुख्य आरोपी सूत्रधार मो. सैफी है। उसी ने ही रमेश नगर में खेप पहुंचाई थी।
अखलाक गोदाम व गाड़ी का इंतजाम करता था
अखलाक मो. सैफी का खास है। वह मो. सैफी के लिए मादक पदार्थों को रखने के लिए गोदाम और मादक पदार्थो को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए गाड़ियों का इंतजाम करता था। इसके एवज में मो. सैफी उसे पांच से 10 हजार रुपये देता था। गाजियाबाद व हापुड़ में गोदामों का इंतजाम इसी ने करवाया था। अखलाक सैफी का गुर्गा है।
सुनसान सी जगह पर है दोनों गोदाम
पुलिस अधिकारियों के अनुसार हापुड़ व गाजियाबाद में जिन गोदाम में कोकीन की खेप को रखा गया था वह सुनसान सी जगह पर हैं। ये इलाका भी कोई खास नहीं है। बताया जा रहा है कि रमेश नगर, दिल्ली से भी ये खेप महिपालपुर पहुंचाई जाती। महिपालपुर में अपने गोदाम में कोकीन को रखने व लेने आए लोगों को देने के लिए तुषार गोयल को तीन करोड़ देना तय हुआ था।
लंदन से आए जस्सी व सविंदर नहीं जानते थे
हालांकि महिपालपुर व रमेश नगर से बरामद कोकीन की खेप एक ही सरगना ने भारत भेजी है। भारत में आकर ये अलग-अलग रखी गई थी। (Delhi NCR News) कोकीन की ठीक व ईमानदारी से सप्लाई हो रही है इस पर नजर रखने के लिए गिरोह मास्टरमाइड ने लंदन से जितेंद्र गिल व उर्फ जस्सी और सविंदर को भेजा था। जस्सी को महिपालपुर वाली खेप पर और सविंदर को रमेश नंबर वाली खेप पर नजर रखनी थी। ये दोनों ही एक-दूसरे को नहीं जानते। भारत में आकर ही ये एक-दूसरे को जानने लगे थे। सविंदर सितंबर महीने में भारत आया था।
अखलाक ने एमपी में गाड़ी उपलब्ध करवाई थी
मध्यप्रदेश की सागर पुलिस ने मो. सैफी को मादक पदार्थों के साथ कुछ साल पहले पकड़ा था। उस समय भी उसे गाड़ी अखलाक ने उपलब्ध कराई थी। (Delhi NCR News) उस समय भी मादक पदार्थों को रखने के लिए जगह बताई थी।
अब तक सात आरोपी गिरफ्तार
महिपालपुर कोकीन खेप में
- वसंत एंक्लेव निवासी तुषार गोयल
- हिंद विहार प्रेम नगर, किराड़ी निवासी हिमांशु कुमार
- छोटी रार, देवरिया यूपी निवासी औरंगजेब सिद्दीकी
- पश्चिमी मुंबई निवासी भरत कुमार
- जितेंद्र गिल उर्फ जस्सी (लंदन फरार होते हुए अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार)
रमेश नगर कोकीन खेप में
- चेन्नई निवासी मोहम्मद सैफी
- हापुड़ यूपी निवासी अखलाक।
You may like
Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख बनें पिता, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, दिखाई झलक
Kolkata Metro Disruption: कोलकाता मेट्रो बारिश ने रोकी रफ्तार, शहर की बुनियादी ढांचे पर उठे सवाल
Puri Stampede: पुरी हादसे के बाद सियासी भूचाल! CM माझी का ताबड़तोड़ एक्शन, SP-DM को हटाया, 25 लाख का मुआवजा का ऐलान
Chardham Yatra Red Alert: चारधाम यात्री सावधान! चारधाम यात्रा बनी मौत की घाटी, रेड अलर्ट के बीच 24 घंटे का ब्रेक, पहाड़ों में तबाही का डर…
Lucknow News: छत्रपति शाहूजी महाराज जयंती पर मायावती ने दी श्रद्धांजलि: BJP-सपा पर केजीएमयू का नाम बदलने का लगाया आरोप, असली नाम बहाल करने की मांग
Suryakumar Yadav Surgery: सूर्यकुमार यादव की सर्जरी पर आया अपडेट, स्पोर्ट्स हर्निया के कारण बांग्लादेश दौरे से बाहर
Pingback: Mohan Bhagwat: 'एक द्रौपदी के वस्त्र को हाथ लगा तो महाभारत हो गई', कोलकाता के आरजी कर रेप मर्डर पर बोले मो
Pingback: Natasa Stankovic- Hardik Pandya: नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने सेलिब्रेट किया पहला बर्थडे, कभी ए