News
Delhi News: दिल्ली में कॉंग्रेस नेता की पार्क में गोली मारकर की गई हत्या, स्थानीय राजनीति में हड़कंप

Published
18 घंटे agoon
By
News Desk
Delhi News: दक्षिण दिल्ली के बेगमपुर इलाके में 26 सितंबर को एक बड़ी वारदात सामने आई, जिसमें स्थानीय कांग्रेस नेता लखपत सिंह कटारिया की पार्क के पास दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार घटना सुबह करीब 9:53 बजे हुई जब कटारिया अपने घर से पार्क की तरफ़ टहलने निकले थे। गोली चलने की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय लखपत सिंह कटारिया को हमलावरों ने पहले बैट जैसी वस्तु से पीटा और उसके बाद तीन गोलियां चलाईं।
Also Read –Kantara 2 Story: कांतारा चैप्टर 1 की रिलीज से पहले ही जानिए क्या होगी इस बार फिल्म की कहानी
Delhi News: सर में मारी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोजाना की तरह लखपत सिंह सुबह विजय मंडल पार्क में सैर करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने अपनी स्कूटी पार्क के गेट के पास खड़ी की और पार्क के अंदर पहुंचे। (Delhi News) वह पार्क में कुछ ही दूर गए थे कि घात लगाए दो युवकों ने उन पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया, तभी पार्क में तैनात एक सुरक्षाकर्मी उन्हें बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन तब तक हमलावरों में से एक ने पिस्टल निकालकर उन पर फायर कर दिया। एक गोली लखपत सिंह के पेट में, दूसरी कंधे पर और तीसरी गोली उनके सिर में मारी।
सक्रिय नेता थे कटारिया
रिपोर्टों के मुताबिक कटारिया का बेगमपुर में एक भूखंड को लेकर कुछ स्थानीय झुग्गीवासियों से काफ़ी लंबे समय से विवाद चल रहा था। (Delhi News) हालांकि पुलिस ने अभी हत्या के पीछे के मकसद की पुष्टि नहीं की है, लेकिन परिवार और स्थानीय लोगों को संदेह है कि इसी विवाद के चलते यह हमला हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कटारिया प्रॉपर्टी डीलर भी थे और इलाके में उनकी पहचान एक सक्रिय कांग्रेस नेता के रूप में थी। इस हत्या से स्थानीय राजनीतिक माहौल में भी काफ़ी हलचल मच गई है।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, फोन कॉल डिटेल्स और पुराने विवादों की जांच कर रही है। कटारिया के परिवार में उनकी पत्नी वीरवती और बेटा शिवम हैं। पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है और हत्यारों की तलाश में कई टीमें जुटाई गई हैं।
You may like
Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, ‘आई लव मोहम्मद’ मामले पर हंगामा तेज, इंटरनेट सेवा बंद
Sitapur News: पिटाई विवाद में शिक्षक पर कार्रवाई को मंत्री आशीष पटेल ने बताया एकतरफा, कहा- निष्पक्ष जांच जरूरी
Suryakumar Yadav ICC Hearing: सूर्यकुमार यादव ने ICC से कहा- ‘निर्दोष हूं…’, आज आएगा पाकिस्तान की शिकायत पर फैसला
Leh Violence Follow-up: ‘किसी के सिर में गोली लगी तो किसी के धड़ में’ केंद्र ने लद्दाख से बातचीत की प्रक्रिया तेज की
Bihar: बिहार में विवाद के बाद, ECI बड़ी योजना बना रहा है, SIR शुरू करने से पहले राजनीतिकों दलों के साथ होगी बैठक
Agni Prime Missile: थर-थर कांपेगी दुनिया! Agni Prime Missile का धमाकेदार परीक्षण, 2000 किमी तक मारक क्षमता