News
Director With Highest 100 Crore Films: ना संजय लीला भंसाली, ना राजकुमार हिरानी, इस डायरेक्टर ने दी हैं सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में

Published
10 महीना agoon
By
News Desk
Director With Highest 100 Crore Films: बॉलीवुड में जब टॉप डायरेक्टर्स के बारे में बात होती है तो राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली, करण जौहर और आशुतोष गोवारिकर जैसे डायरेक्टर्स का नाम लिया जाता है. एआर मुर्गदॉस की फिल्म गजनी 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म रही. (Director With Highest 100 Crore Films) लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने का रिकॉर्ड किस डायरेक्टर के पास है?
हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक डायरेक्टर ऐसा है जिसने अपने दमदार एक्शन और स्टार कास्ट के साथ सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. हाल ही में उनकी एक फिल्म रिलीज हुई है जो इन दिनों पर्दे पर है और दर्शकों को एंटरटेन कर रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, राजकुमार हिरानी या करण जौहर नहीं, बल्कि रोहित शेट्टी हैं.

Director With Highest 100 Crore Films: सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने का बनाया रिकॉर्ड
रोहित शेट्टी ने अपने अब तक के करियर में कुल 10 ऐसी फिल्में दी हैं जो 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी इस लिस्ट में शामिल है. (Director With Highest 100 Crore Films) इसी के साथ रोहित ने सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने का खिताब अपने नाम किया है. रोहित शेट्टी की पिछली 11 में से दस फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहीं.
इन फिल्मों ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर तहलका
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘गोलमाल 3’ रोहित शेट्टी की पहली 100 करोड़ी फिल्म है. इसके बाद ‘सिंघम’ (2011), ‘बोल बच्चन’ (2012), ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (2013), ‘सिंघम रिटर्न्स’ (2014), ‘दिलवाले’ (2015), ‘गोलमाल अगेन’ (2017), ‘सिम्बा’ (2018) और ‘सूर्यवंशी’ (2021), वो फिल्में हैं जो 100 करोड़ क्लब में शामिल रही. वहीं अजय देवगन स्टारर 1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ भी इसका हिस्सा बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं.

16 फिल्मों ने कमाए 3000 करोड़
रोहित शेट्टी की साल 2022 में रिलीज हुई ‘सर्कस’ इकलौती ऐसी फिल्म रही जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. रोहित शेट्टी की 16 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया. अब तक किसी डायरेक्टर ने ये आंकड़ा पार नहीं किया है.
दो फिल्म फ्रेंचाइजी और दमदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रोहित शेट्टी ने दो फिल्म फ्रेंचाइजी- कॉप यूनिवर्स और ‘गोलमाल’ सीरीज बनाई हैं. कॉप यूनिवर्स की पांच फिल्मों ने 1250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है. (Director With Highest 100 Crore Films) वहीं गोलमाल की भी पांच फिल्में रिलीज हुई हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 669 करोड़ रुपए कमाए हैं.
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Nepal Crisis Deepens: नेपाल अराजकता और सत्ता शून्य से बढ़ा खतरा, भारत की सतर्क निगाह
Pingback: Nitin Chauhan Death: 3-4 साल से नहीं मिला काम, डिप्रेशन का चल रहा था इलाज, टीवी एक्टर नितिन चौहान की सुसाइड की वजह