News
Donald Trump thanks Pakistan: भारत-चीन समेत कई देशों पर रखी टैरिफ की तलवार, फिर ट्रंप ने पाकिस्तान को क्यों कहा Thank You, जानें वजह

Published
8 महीना agoon
By
News DeskDonald Trump thanks Pakistan: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस के पहले भाषण में चीन, भारत, कनाडा और मेक्सिको समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने एक आतंकवादी की गिरफ्तारी में मदद करने के लिए पाकिस्तान का भी धन्यवाद दिया. (Donald Trump thanks Pakistan) उन्होंने कहा कि अमेरिका एक बार फिर कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद की ताकतों की खिलाफ मजबूती से खड़ा है.
ट्रंप ने कहा कि साल 2021 में जब अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से वापस लौट रही थी, उस दौरान काबुल में एयरपोर्ट पर आत्मघाती बम विस्फोट के दौरान 13 जवान मारे गए थे. उन्होंने अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी को लेकर बाइडेन को भी घेरा.

Donald Trump thanks Pakistan: आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है अमेरिका: ट्रंप
ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका एक बार फिर कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद की ताकतों के खिलाफ मजबूती से खड़ा है. साढ़े तीन साल पहले अफगानिस्तान से विनाशकारी वापसी के दौरान आईएसआईएस आतंकवादियों ने एबी गेट बमबारी में 13 जवानों और अनगिनत लोगों की हत्या कर दी थी. (Donald Trump thanks Pakistan) क्या ये कोई वहां से वापसी का तरीका था. शायद हमारे देश के इतिहास का सबसे शर्मनाक क्षण था. आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने उस अत्याचार के लिए जिम्मेदार आतंकवादी को पकड़ लिया है. उसे अमेरिका में कानून का सामना करना होगा.’
ट्रंप ने पाकिस्तान को कहा थैंक्यू
पाकिस्तान को धन्यवाद देते हुए यूएस राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं इस निर्दयी को पकड़ने में मदद करने के लिए विशेष रूप से पाकिस्तान सरकार को धन्यवाद देता हूं. यह उन 13 परिवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है, जिन्हें मैं अच्छी तरह से जानता हूं.’
ट्रंप ने कई देशों पर लगाया रेसिप्रोकल टैरिफ
कांग्रेस को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम जितना टैरिफ लगाते हैं, बहुत सारे देश उससे ज्यादा हमारे ऊपर टैरिफ लगाते हैं. भारत हम पर 100 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ लगाता है. चीन दोगुना और साउथ कोरिया चार गुना ज्यादा टैरिफ लगाता है, जबकि हम साउथ कोरिया को काफी सैन्य सहायता देते हैं, बावजूद इसके वो हम पर ही टैरिफ लगाता है. 2 अप्रैल से हमारी सरकार जो देश जितना टैरिफ लगाएगा, उस पर उतना ही टैरिफ लगाएगी.
You may like
Pakistan Latest News: पाकिस्तान की उड़ी धज्जियां, तालिबान ने बीच चौराहे पर पाक सैनिकों के साथ किया ऐसा काम, दुनिया भर में हो रही बेइज्जती
Rahul Gandhi News: ट्रंप से डरे हुए हैं पीएम मोदी…, सांसद राहुल गांधी ने पांच बिंदुओं में बताया पूरा सच
Amit Shah Bihar tour: बिहार में एक्शन शुरू, आज से अमित शाह का चुनावी दौरा,RJD में सूरजभान की एंट्री से दिलचस्प हुआ मुकाबला
JDU first candidate list: चिराग के साथ बड़ा धोखा, JDU की पहली लिस्ट ने कर दिया बवाल, NDA में अब होगा घमासान
Ravi Naik: गोवा केे पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया गहरा शोक
Dr. APJ Abdul Kalam Jayanti: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि