News
Earthquake in Nepal: तबाही की आहट! 3 घंटे में कांपी 4 देशों की धरती, जानें भूकंप से कहां-कहां मची खलबली

Published
2 सप्ताह agoon
By
News DeskEarthquake in Nepal: नेपाल में शुक्रवार सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. झटके भारत के बिहार, सिलीगुड़ी और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों में महसूस किए गए. जिसके बाद खौफजदा लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. (Earthquake in Nepal) राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने पुष्टि की कि भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 65 किलोमीटर पूर्व में सिंधुपालचौक जिले के भैरवकुंडा में था.
भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 2:51 बजे आया, जिससे नेपाल के मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में दहशत फैल गई. शुक्रवार को आए भूकंप के प्रभाव का आकलन किया जा रहा है. हालांकि, नुकसान या हताहतों की कोई खबर नहीं है.

Earthquake in Nepal: भारत और तिब्बत के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी महसूस किए गए झटके
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पटना में इमारतें और छत के पंखे हिलते हुए दिखाई दिए हैं.वहीं, भारत और तिब्बत के सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की जानकारी दी. (Earthquake in Nepal) हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने या किसी बड़ी जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं.
पाकिस्तान में भी आया भूकंप
इस बीच, रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का एक और भूकंप दर्ज किया गया है, जिसका केंद्र पाकिस्तान था. पाकिस्तान में भूकंप शुक्रवार सुबह करीब 5:14 बजे आया. यह भूकंप नेपाल तक ही सीमित नहीं था.बता दें कि नेपाल दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है, जहां भूकंप का खतरा लगातार बना रहता है. (Earthquake in Nepal) साल 2015 में नेपाल में 7.8 तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसमें 9,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और दस लाख से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई थीं.
सतर्क रहने की दी गई सलाह
वहीं, अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों को संभावित आफ्टरशॉक के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि प्रमुख भूकंपीय घटनाओं के बाद झटके आना आम बात है.नेपाल की आपदा प्रतिक्रिया टीमें स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही हैं और आकलन जारी रहने पर आगे के अपडेट की उम्मीद है.वहीं, जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस ने भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज की है, जो 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर रिकॉर्ड किया गया है.
You may like
US-Canada: ‘कनाडा कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा’, प्रधानमंत्री बनते ही ट्रंप पर बरसे मार्क कार्नी
PM Modi in Navsari: आज गुजरात के नवसारी में लखपति दीदियों से संवाद करेंगे पीएम, कई योजनाओं का भी शुभारंभ होगा
China Pakistan News: भारत को घेरने के लिए पाकिस्तान ने चीन से मिलाया हाथ, खैरात में दे दी हजारों एकड़ जमीन, जानें क्या है प्लान?
Donald Trump thanks Pakistan: भारत-चीन समेत कई देशों पर रखी टैरिफ की तलवार, फिर ट्रंप ने पाकिस्तान को क्यों कहा Thank You, जानें वजह
UP Accident: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, ट्रक में पीछे से घुसी डबल डेकर बस; चार की मौत…कई घायल
Inter-Religion Married Couple: ‘मोहम्मद गालिब से की शादी तो जान का दुश्मन बन गया परिवार’, पुलिस प्रोटेक्शन के लिए कोर्ट पहुंची हिंदू लड़की, जानें जज ने क्या कहा