Connect with us

News

Giaa Manek Wedding: टीवी की गोपी बहु की हुई शादी, जानिए कौन है उनका रियल लाइफ अहम

Published

on

Giaa Manek Wedding: स्टार प्लस के सबसे अधिक पसंद किए गए शोज में से एक साथ निभाना साथिया तो यकीनन आप सभी को याद होगा, इस शो पर ताला लगे, कई साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी इस शो पर खूब मीम बनाए जाते हैं। वहीं अब इस शो में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुई अभिनेत्री जिया मानेक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां! दरअसल अभिनेत्री जिया मानेक शादी के बंधन में बंध गई हैं, उन्होंने अचानक से अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया, आइए बताते हैं कि जिया मानेक के रियल लाइफ अहम जी कौन हैं।

Also Read –Ek Chatur Naar Teaser: बेगम वर्सेज बादशाह! एक चतुर नार का टीजर रिलीज, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म

Giaa Manek Wedding: जिया मानेक शादी के बंधन में बंधी

साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभा कर जिया मानेक ने देश भर में सुर्खियां बटोरी। बता दें कि जिया मानेक ने पहली गोपी बहू का रोल अदा किया था, जब जिया मानेक ने गोपी के किरदार को छोड़ा तो उसके बाद देवोलीना भट्टाचार्जी ने उनकी जगह ली थी। वहीं अब जिया मानेक ने अचानक से सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को शॉक्ड कर दिया।

गोपी बहू' ने किया भूत शुद्धि विवाह! 39 की उम्र में इस फेमस एक्टर की बनीं  दुल्हन, फोटोज आई सामने | Patrika News | हिन्दी न्यूज

39 साल की उम्र में जिया मानेक ने शादी कर ली है, उन्होंने टीवी एक्टर वरुण जैन संग शादी की है। जिया मानेक और वरुण जैन ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए यह खुशखबरी अपने चाहने वालों को दी। कपल ने बताया कि हम पहले दोस्त थे और अब हसबैंड वाइफ बन गए हैं। (Giaa Manek Wedding) यह खबर सामने आते ही फैंस, फॉलोवर्स और दोस्त इस न्यूली मैरिड कपल को बधाईयां देने में जुट चुके हैं। जिया मानेक और वरुण जैन ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई, सिर्फ कुछ करीबी दोस्त और परिवार वालों के बीच इन्होंने सात फेरे लिए।

Also Read –Lucknow: जहर खाकर CM योगी से मिलने पहुंचे करगिल योद्धा ने लोनी MLA नंद किशोर गुर्जर पर लगाए आरोप, कहा- वसूला जा रहा ‘नंदू टैक्स’

वहीं अब जिया मानेक के वेडिंग (Giaa Manek Wedding Look) लुक के बारे में बताएं तो जिया ने गोल्डन साड़ी पहनी हुई है, साथ ही उन्होंने टेंपल जूलरी, मांग टीका, हैवी नेकलेस और कमरबंद, झुमके के साथ उन्होंने लाल चूड़ियां, बालों में गजरे के साथ अपने लुक को पूरा किया है, वहीं वरुण जैन ने भी जिया से मैचिंग करते हुए कुर्ता पायजामा पहने दिख रहें हैं, दोनों एक साथ बेहद खुश नजर आ रहें हैं। (Giaa Manek Wedding) बता दें कि जिया मानेक को जहां साथ निभाना साथिया से पहचान मिली, वहीं वरुण जैन दिया और बाती सीरियल में नजर आ चुके हैं, जिसमें उन्होंने मोहित का किरदार निभाया था।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *