Connect with us

News

Gorakhpur News: पशु तस्करों ने छात्र को गोली मारी, लोगों के विरोध के बीच घायल हुए SP नार्थ और थानेदार

Published

on

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात पशु तस्करों ने विरोध करने पर छात्र की हत्या कर दी। जिसके बाद नाराज लोगों ने असुरन-पिपराइच रोड जाम कर दिया है। आक्रोशित लोगों द्वारा किए गए विरोध के बीच एसपी नार्थ, थानेदार के साथ ही आधा दर्जन सिपाही भी घायल हो गए हैं। (Gorakhpur News) पुलिस जाम करने वाले लोगों को मनाने में जुटी है। भीड़ कभी भी उग्र हो सकती है। जिसे देखते ही आसपास के थानों की पुलिस के साथ पीएसी भी बुला ली गई है।

घटना सोमवार की रात 11 बजे की बताई जा रही है। दो गाड़ी से पशु तस्कर पिपराइच के महुआ चाफी गांव पहुंचे। वह पशुओं को खूटे से खोलकर गाड़ी पर लादने लगे। (Gorakhpur News) इसी बीच ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। स्थानीय निवासी दुर्गेश गुप्ता का इंटर में पढ़ने वाला बेटा दीपक गुप्ता भी विरोध करने लगा। इसी बीच तस्करों ने उसे गाड़ी में बिठा लिया। पहले सिर पर धारदार हथियार से प्रहार किया। बाद में सिर में गोली मार दी। इस बीच एक तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसे पीटा जा रहा था, तभी पुलिस पहुंच गई।

Also Read –देहरादून में बादल फटने से भयंकर तबाही, तेज बहाव में बह गई दुकानें, लापता हुए कई लोग

पुलिस ने तस्कर को ग्रामीणों से छुड़ा कर अपने कब्जे में ले लिया। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया है। इस दौरान मौके पर पहुंचे एसपी नार्थ और थानेदार का भी ग्रामीणों ने विरोध किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों को चोट लग गई। (Gorakhpur News) गुस्साएं ग्रामीणों ने तस्करों की गाड़ी को फूंक दिया। पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर मंगलवार की सुबह करीब 7.15 बजे बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने असुरन-पिपराइच मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने राहगीरों से बदसलूकी भी की। कई स्कूली बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच सके।

Also Read –Delhi Youth Australia Immigration Fraud: ऑस्ट्रेलिया जाने निकला दिल्ली का युवक, ईरान में बंधक बना, 20 लाख फिरौती देकर छुड़ाया गया

Gorakhpur News: पुलिस की बर्खास्तगी के साथ मिले एक करोड़ मुआवजा

उधर, मृतक दीपक के परिवार वालों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पुलिस वालों बर्खास्तगी के साथ एक करोड़ मुआवजे की मांग की है। (Gorakhpur News) इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की भी मांग की गई है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *