News
Govinda Wife Sunita Ahuja: पत्नी सुनीता संग दिखे गोविंदा, परिवार के साथ किया गणपति विसर्जन; वीडियो वायरल
Published
2 महीना agoon
By
News Desk

Govinda Wife Sunita Ahuja: इन दिनों देश भर में और महाराष्ट्र में गणपति उत्सव की धूम है। आज कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने गणपति बप्पा को विदा किया है, धूम-धाम से उनकी प्रतिमा का विसर्जन किया है। गोविंदा का परिवार भी इस उत्सव के रंग में रंगा नजर आया। गोविंदा, उनकी पत्नी सुनीता और बेटे यशवर्धन भी गणपति विसर्जन करते दिखे। गणपति बप्पा सबने खुशी-खुशी विदा किया है।
Govinda Wife Sunita Ahuja: साथ नाचते हुए नजर आए गोविंदा और सुनीता
सोशल मीडिया पर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के कई वीडियोज वायरल है। (Govinda Wife Sunita Ahuja) जिसमें दोनों गणपति विसर्जन से पहले नाचते-गाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरों पर गणपति उत्सव की खुशी साफ झलकर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Ujjain District Court: कचहरी में सरेआम गवाह को पीटा था, 16 साल बाद 5 वकीलों को कोर्ट ने सजा दी है
गोविंदा के बेटे के हाथों में दिखी गणपति बप्पा की प्रतिमा
वायरल वीडियो में गोविंदा के बेटे यशवर्धन भी नजर आ रहे हैं। वह गणपति बप्पा की प्रतिमा को दोनों हाथों से थामे हुए। (Govinda Wife Sunita Ahuja) गोविंदा और सुनीता वीडियो में ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारे लगा रहे हैं। गोविंदा का पूरा परिवार गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Dhurandhar First Look out on This Date: सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ के साथ आएगा रणवीर की ‘धुरंधर’ का टीज़र
सुनीता आहूजा ने तलाकों की अफवाहों पर क्या कहा था?
सुनीता आहूजा ने बीते बुधवार को गणपति उत्सव के मौके पर कई पैपराजी पेज को इंटरव्यू दिए, जिसमें तलाक की अफवाहों को नकार दिया। उनका कहना है कि जब तक वह या गोविंदा इस मुद्दे पर कुछ ना कहें, तब तक किसी तरह की बात पर भरोसा नहीं करना है।
गोविंदा के करियर फ्रंट की बात करें तो वह एक फिल्म ‘दुनियादारी’ कर रहे हैं। इस फिल्म की रिहर्सल से जुड़े वीडियो गोविंदा ने कुछ महीनों पहले अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे।
You may like

Asrani Wife Video: असरानी के अंतिम संस्कार के बाद उनकी पत्नी Manju Asrani का हुआ बुरा हाल, चलना मुश्किल, देखें वीडियो

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: पर फरहाना को मिली सलमान खान की तारीफ, तो वहीं इन प्रतियोगियों पर भड़के

Krrish 4 Movie Update: ऋतिक रोशन ने कृष 4 पर दिया बड़ा अपडेट, देखें इस वीडियो में

Sonakshi Sinha Pregnant: क्या प्रेगनेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा? इस वीडियो को देख फैंस को हुआ शक

Pawan Singh Jyoti Singh News: पवन सिंह को ज्योति सिह पर था शक, उनके बुआ का बेटा बना वजह, देखें वीडियो
Shahrukh Khan Video: गिरने वालीं थीं एक्ट्रेस…शाहरुख खान ने बचाया, फैंस बोले- वाह किंग खान





