News
Govinda Wife Sunita Ahuja: पत्नी सुनीता संग दिखे गोविंदा, परिवार के साथ किया गणपति विसर्जन; वीडियो वायरल

Published
2 सप्ताह agoon
By
News Desk

Govinda Wife Sunita Ahuja: इन दिनों देश भर में और महाराष्ट्र में गणपति उत्सव की धूम है। आज कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने गणपति बप्पा को विदा किया है, धूम-धाम से उनकी प्रतिमा का विसर्जन किया है। गोविंदा का परिवार भी इस उत्सव के रंग में रंगा नजर आया। गोविंदा, उनकी पत्नी सुनीता और बेटे यशवर्धन भी गणपति विसर्जन करते दिखे। गणपति बप्पा सबने खुशी-खुशी विदा किया है।
Govinda Wife Sunita Ahuja: साथ नाचते हुए नजर आए गोविंदा और सुनीता
सोशल मीडिया पर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के कई वीडियोज वायरल है। (Govinda Wife Sunita Ahuja) जिसमें दोनों गणपति विसर्जन से पहले नाचते-गाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरों पर गणपति उत्सव की खुशी साफ झलकर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Ujjain District Court: कचहरी में सरेआम गवाह को पीटा था, 16 साल बाद 5 वकीलों को कोर्ट ने सजा दी है
गोविंदा के बेटे के हाथों में दिखी गणपति बप्पा की प्रतिमा
वायरल वीडियो में गोविंदा के बेटे यशवर्धन भी नजर आ रहे हैं। वह गणपति बप्पा की प्रतिमा को दोनों हाथों से थामे हुए। (Govinda Wife Sunita Ahuja) गोविंदा और सुनीता वीडियो में ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारे लगा रहे हैं। गोविंदा का पूरा परिवार गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Dhurandhar First Look out on This Date: सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ के साथ आएगा रणवीर की ‘धुरंधर’ का टीज़र
सुनीता आहूजा ने तलाकों की अफवाहों पर क्या कहा था?
सुनीता आहूजा ने बीते बुधवार को गणपति उत्सव के मौके पर कई पैपराजी पेज को इंटरव्यू दिए, जिसमें तलाक की अफवाहों को नकार दिया। उनका कहना है कि जब तक वह या गोविंदा इस मुद्दे पर कुछ ना कहें, तब तक किसी तरह की बात पर भरोसा नहीं करना है।
गोविंदा के करियर फ्रंट की बात करें तो वह एक फिल्म ‘दुनियादारी’ कर रहे हैं। इस फिल्म की रिहर्सल से जुड़े वीडियो गोविंदा ने कुछ महीनों पहले अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे।
You may like
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: नेहल-बसीर अली को लाइन पर लायेंगीं फराह खान, कुनिका भी नहीं बचेंगी
Deepika Padukone Ranveer Singh Daughter Birthday: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ कितनी अमीर हैं, दीपिका ने बनाया केक
Sunjay Kapur Property: संजय कपूर की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर नया विवाद, करिश्मा कपूर पहुंचीं दिल्ली
Ramyana: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का विलन नहीं होगा रावण!
Vetrimaaran: सेंसर बोर्ड से तंग आकर नेशनल अवॉर्डी डायरेक्टर ने अपना प्रोडक्शन हाउस बंद कर दिया!
Diljit Dosanjh News: दिलजीत दोसांझ कितने अमीर हैं? पंजाब के 10 बाढ़ प्रभावित गाँवों को लिया गोद