News
Hardoi Accident : हरदोई में बड़ा हादसा! झोपड़ी पर ट्रक पलटने से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Hardoi Accident : हरदोई जनद के मल्लावां थाना क्षेत्र इलाके में आज यानि बुधवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया है। मल्लावां-उन्नाव मार्ग पर घर के बाहर सो रहे परिवार पर बालू से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दंपती, उनकी चार बेटियां, दामाद और नातिन शामिल हैं। पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर को हिरासत में ले लिया है।
आज वायनाड के दौरे पर जाएंगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी#india24x7livetv #rahulgandhi #BreakingNews pic.twitter.com/uZkA4kI6i4
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) June 12, 2024
Hardoi Accident : हादसे में सभी की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक मल्लावां कस्बे में उन्नाव मार्ग पर चुंगी नंबर दो के पास सड़क किनारे लोग सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं। आज बुधवार तड़के कानपुर से हरदोई जा रहा बालू भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अवधेश उर्फ बल्ला की झोपड़ी पर पलट गया। इसकी जानकारी पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से ट्रक सीधा करने के बाद बालू हटवाई, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं हादसे में अवधेश की एक पुत्री बिट्टू घटना में घायल हुई है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के छिबरामऊ निवासी अवधेश और हेल्पर शहर कोतवाली क्षेत्र के अनंग बेहटा निवासी रोहित को हिरासत में ले लिया है। इस हादसे के बाद आसपास के इलाके में कोहराम मच गया है।

Hardoi Accident : सीएम योगी ने हादसे का लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है।
You may like
PM Narendra Modi: कितना भी दबाव आए, किसानों के हितों से समझौता नहीं करेंगे, ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा
Pingback: Electricity Bill : अब नहीं भरना पड़ेगा हर महीने बिजली का बिल, लगेगा ये स्मार्ट मीटर - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़बरे