News
Harris vs Trump: प्रेसिडेंशियल डिबेट में गूंजा रूस-यूक्रेन जंग का मुद्दा, हैरिस ने कहा- ‘पुतिन हैं तानाशाह ट्रंप को लंच में खा जाएंगे’

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Harris vs Trump: डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच पेन्सिल्वेनिया के नेशनल कॉन्स्टीट्यूशन सेंटर में चल रही अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट समाप्त हो गई है. डिबेट के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध का मुद्दा भी उठा. डोनाल्ड ट्रंप ने जब राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन को निशाने पर लिया तो कमला हैरिस की तरफ से तगड़ा पलटवार आया. कमला हैरिस ने ट्रंप को याद दिलाते हुए कहा कि ‘आपको ध्यान होना चाहिए कि आप जो बाइडेन नहीं बल्कि मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.’

यूक्रेन युद्ध पर बोलते हुए कमला हैरिस ने कहा कि ‘हमारे नाटो सहयोगी इस बात से काफी खुश हैं कि आप इस समय अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं हैं, वरना रूसी राष्ट्रपति कीव में बैठे होते और उनकी नजर बाकी यूरोप पर होती.’ कमला हैरिस ने आगे कहा, पुतिन एक तानाशाह हैं और आपको तो वे लंच में खा जाते. (Harris vs Trump) ‘ इसके बाद ट्रंप ने कमला हैरिस को अमेरिका के इतिहास का सबसे खराब उपराष्ट्रपति बताया. ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत करके युद्ध रोकने में विफल रही हैं.

Harris vs Trump: ट्रंप ने कहा- वे युद्धविराम के पक्ष में हैं
दूसरी तरफ जब ट्रंप से पूछा गया कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग में आप किसे जीतते हुए देखना चाहते हैं, इसका जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि वे चाहते हैं कि यह युद्ध रुक जाए. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध के दौरान अमेरिका पर बढ़ने वाले बोझ की चर्चा की. (Harris vs Trump) उन्होंने कहा कि अमेरिका पर पड़ने वाली लागत यूरोप की अपेक्षा बहुत अधिक है. ट्रंप ने कहा कि वे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं.

कमला हैरिस की हुई जीत तो 2 सालों में समाप्त हो जाएगा इजरायल- ट्रंप
प्रेसिडेंसियल डिबेट में यूक्रेन और फिलिस्तीन का भी मुद्दा उठा. गाजा में जारी जंग के मुद्दे पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर वे अभी भी अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो यह जंग शुरू ही नहीं हुई होती. ट्रंप ने दावा किया कि ‘कमला हैरिस इजरायल से नफरत करती हैं. (Harris vs Trump) यदि कमला हैरिस राष्ट्रपति बन जाती हैं तो अब से दो साल में इजरायल का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.’ इसके अलावा ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस अरब आबादी से भी नफरत करती हैं. ट्रंप ने वादा किया कि अगर वे अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो गाजा युद्ध को जल्द ही सुलझा लेंगे.
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Bihar Assembly Election: बिहार में प्रचार के लिए 20 हेलीकॉप्टर बुक, पता है एक दिन में एक चॉपर का कितना खर्च आएगा?
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Pingback: Kieron Pollard CPL 2024: 7 छक्के जड़कर कायरन पोलार्ड ने मचाया हाहाकार, अपने दम पर KKR फ्रेंचाइजी को दिलाई जीत - भारती