मनोरंजन
Hema Malini Video: धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में हेमा मालिनी ने सनातन धर्म का किया अपमान वीडियो देख भड़के लोग, देखें
Published
4 सप्ताह agoon

Hema Malini Video: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनीत धर्मेंद्र जी का निधन 24 नवंबर 2025 को हुआ, उनके निधन के बाद बॉलीवुड में एक सुनापन सा छा गया। बता दे कि धर्मेंद्र जी बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और मिट्टी से जुड़े अभिनेताओं में से एक थे। Dharmendra ने कई सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं।धर्मेंद्र जी ने दो शादियां की थी पहली शादी प्रकाश कौर जी से जिनसे चार बच्चे हैं, तो वही दूसरी शादी हेमा मालिनी जी से जिनसे उनकी 2 बेटियां हैं। धर्मेंद्र जी के निधन के बाद हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र जी के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया। हेमा मालिनी का धर्मेंद्र (Dharmendra) के प्रार्थना सभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से वो ट्रोल हो रही है।
Hema Malini Video: धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा का वीडियो देख नेटिज़ेंस ने हेमा मालिनी को किया ट्रोल
शनिवार को वृंदावन स्थित श्री कृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने दिवंगत दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रार्थना सभा के दौरान हेमा मालिनी (Hema Malini) ने धर्मेंद्र जी के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, इस दौरान हेमा मालिनी ने भाषण दिया हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के पुस्तक लेखन के अधूरे सपने के बारे में बात की। (Hema Malini Video) उन्होंने कविता के प्रति उनकी जन्मजात प्रतिभा को याद किया और बताया कि कैसे वे अपने दिल की भावनाओं को एक प्रकाशित कृति में बदलने के लिए तरसते थे। (Hema Malini Video) समय के साथ, उनके व्यक्तित्व का एक छिपा हुआ पहलू सामने आया.. जब वो उर्दी की शायरी करने लगे। उनकी खास बात यही थी कोई भी परिस्थिती हो वो उसके अनुसर टूरेंट एक शेर सुना देते थे…ये उनकी खूबी थी। मैं अक्सर उनसे कहता था कि उन्हें एक किताब लिखनी चाहिए – उनके प्रशंसकों को यह पसंद आएगी। इसलिए, वह इसके बारे में बहुत गंभीर थे और सब कुछ योजना बना रहे थे लेकिन वो काम पर अधूरा रह गया।
तो वही धर्मेंद्र जी के प्रार्थना सभा का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया नेटिजेंस हेमा मालिनी को ट्रोल करने लगे,
बता दे कि प्रार्थना सभा के दौरान हेमा मालिनी जी ने जो भाषण दिया था। उसके बारे में कह रहे हैं कि अन्होने सेम स्पीच देखी भी दी थी। (Hema Malini Video) इसके अलावा हेमा मालिनी धर्मेंद्र के निधन के बाद भी सिन्दूर लगाकर उनकी शोकसभा में पहुंची थी।जिसकी वजह से वो ट्रोल हुई है।
एक यूजर ने लिखा- आपको मथुरा में कृष्ण की नगरी में रहकर सनातन धर्म का पालन करना चाहिए, सिन्दूर को त्याग दे भले ही बिंदी लगायें, कुमकुम की महिमा का आदर करे,
तो वही एक अन्य यूजर ने लिखा-इनकी ये स्पीच पहले से ही तैयार है, इनका यही स्पीच दिल्ली प्रेयर मीट में कही थी।
