News
Ileana D’Cruz Baby Boy: दूसरी बार मां बनीं इलियाना डिक्रूज, दिया बेटे को जन्म, रखा ये प्यारा नाम, तस्वीरें वायरल

Published
4 महीना agoon
By
News Desk
Ileana D’Cruz Baby Boy: फिल्मी दुनिया से कई सालों से दूरी बनाए रखने वालीं अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दे दी है, जी हां! इलियाना डिक्रूज और उनके पति माइकल डोलन अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे थे और अब इलियाना ने दूसरी बार मां बनने की खुशखबरी अपने चाहने वालों के साथ साझा की है। (Ileana D’Cruz Baby Boy) इलियाना डिक्रूज ने अनाउंस किया कि उनके घर दूसरा नन्हा मेहमान आ चुका है, इसके साथ ही इलियाना डिक्रूज ने अपने दूसरे बेबी का नाम भी रिवील कर दिया है, साथ ही पहली झलक भी दिखा दी है।

Ileana D’Cruz Baby Boy: इलियाना डिक्रूज दूसरी बार बनीं मां
इलियाना डिक्रूज की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर लंबे समय से चर्चाएं थीं, हालांकि उन्होंने साफ तौर पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का खुलासा नहीं किया था, लेकिन उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए जरूर हिंट दिया था कि, वे दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। (Ileana D’Cruz Baby Boy) वहीं अब उन्होंने अपने चाहने वालों को खुशखबरी भी सुना दी है, जी हां! इलियाना डिक्रूज दूसरी मां बन चुकीं हैं, उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है।
Also Read –Raja Shivaji Film: रितेश देशमुख की राजा शिवाजी में हुई इस अभिनेत्री की एंट्री
इलियाना ने घर पर नया मेहमान आने की गुड न्यूज सोशल मीडिया पर दी, उन्होंने अपने न्यू बॉर्न बेबी बॉय की एक तस्वीर शेयर की, इसके साथ ही उन्होंने बेबी बॉय का नाम भी बता दिया। (Ileana D’Cruz Baby Boy) इलियाना डिक्रूज ने कैप्शन में लिखा, “हमारा दिल खुशियों से भर गया है।” इलियाना डिक्रूज ने बेबी बॉय की झलक भी दिखाई। बता दें कि इलियाना डिक्रूज ने 19 जून 2025 को बेबी बॉय को जन्म दिया था, लेकिन उन्होंने इतने दिनों बाद यह गुड न्यूज सोशल मीडिया पर दी। वहीं अब यदि आपको ये बताएं कि इलियाना डिक्रूज ने अपने बेबी बॉय का नाम क्या रखा है तो दरअसल उन्होंने अपने बेबी बॉय का नाम कीनू माइकल डोनल (Keanu Rafe Dokan) रखा है।

Also Read –Lahore 1947 : विवादों के बाद आमिर खान जाने कब रिलीज करेंगे लाहौर 1947, विभाजन की दर्दनाक कहानी
इलियाना डिक्रूज के इस पोस्ट पर फैंस और उनके सेलिब्रिटी दोस्त उन्हें जमकर बधाईयां दे रहें हैं। प्रियंका चोपड़ा, अथिया शेट्टी, विद्या बालन समेत अन्य सेलेब्स ने इलियाना को उनके दूसरे बच्चे के लिए बधाई दी है। बताते चलें कि इलियाना डिक्रूज इससे पहले साल 2023 में पहली बार मां बनीं थी, उन्होंने अपने पहले बेटे का वेलकम किया था, जिसका नाम कोआ फीनिक्स डोलन है और अब करीब दो बाद साल बाद एक्ट्रेस दूसरे बच्चे की मां बनी हैं।
You may like
Sonakshi Sinha Pregnant: क्या प्रेगनेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा? इस वीडियो को देख फैंस को हुआ शक
Pawan Singh Jyoti Singh News: पवन सिंह को ज्योति सिह पर था शक, उनके बुआ का बेटा बना वजह, देखें वीडियो
Shahrukh Khan Video: गिरने वालीं थीं एक्ट्रेस…शाहरुख खान ने बचाया, फैंस बोले- वाह किंग खान
Filmfare Awards 2025: 33 साल बाद इस एक्टर ने जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड, पत्नी को दिया क्रेडिट
Anant-Radhika Video: विदेश में प्राइवेट पल बिताते दिखे अनंत-राधिका, वायरल हो गया वीडियो
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर नहीं दिख रहा चंद्रमा? अपनाएं ये शास्त्रों में बताए गए उपाय