News
Indias Got Latent Case: रणवीर इलाहबदिया ने महाराष्ट्र सायबर सेल में मानी अपनी गलती, बोले – ‘मुझसे भूल हुई’

Published
7 महीना agoon
By
News Desk
Indias Got Latent Case: इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में एक नई अपडेट सामने आई है. दरअसल बीते दिन रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान में जांच अधिकारी के सामने अपनी गलती काबुल कर ली है. रणवीर ने कहा कि उनसे भूल हो गई है.
Indias Got Latent Case: मुझसे गलती हो गई है – रणवीर इलाहाबादिया
सूत्रों के अनुसार रणवीर ने पुलिस में दिए गए बयान में कहा कि, मैं समय रैना का दोस्त हूं. (Indias Got Latent Case) यही वजह है कि मैं उस शो में गया था. रणवीर ने आगे कहा कि जिस लाइन को लेकर विवाद हुआ है उस लाइन को बोलना उनकी गलती थी. उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था.

शो के लिए रणवीर ने नहीं लिए थे पैसे?
दरअसल रणवीर ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूला करते हुए कहा कि उनसे गलती हुई. साथ ही रणवीर ने ये भी दावा किया कि उसने शो में जाने के लिए पैसे नहीं चार्ज किये थे. (Indias Got Latent Case) रणवीर ने पुलिस को बताया कि हम युट्यूबर हैं और इसी वजह से एक दूसरे के शो पर दोस्ती के चलते आते रहते हैं.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यूट्यूबर समय रैना यूट्यूब पर इंडियाज गॉट लेटेंट नाम का एक शो चलाते हैं. जो एक डार्क कॉमेडी शो है. इसमें कुछ दिन पहले फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने शिरकत की थी. (Indias Got Latent Case) उस दौरान उन्होंने शो में पेरेंट्स को लेकर एक विवादित कमेंट किया था. जिसकी वजह से कानूनी पचड़े में फंस गए. इसको लेकर रणवीर और समय के खिलाफ शिकायत दर्द कराई थी. जिसकी जांच जारी है.

रणवीर इलाहाबादिया एक फेमस यूट्यूबर हैं. जो एक पॉडकास्ट चैनल भी चलाते हैं. उनके शो अभी तक कार्तिक आर्यन से लेकर विक्की कौशल जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आ चुके हैं. लेकिन अब विवादों में घिरने के बाद सभी स्टार्स ने रणवीर से दूरी बना ली है.
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Nepal Crisis Deepens: नेपाल अराजकता और सत्ता शून्य से बढ़ा खतरा, भारत की सतर्क निगाह