News
Indias Got Latent Case: रणवीर इलाहबदिया ने महाराष्ट्र सायबर सेल में मानी अपनी गलती, बोले – ‘मुझसे भूल हुई’

Published
4 महीना agoon
By
News Desk
Indias Got Latent Case: इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में एक नई अपडेट सामने आई है. दरअसल बीते दिन रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान में जांच अधिकारी के सामने अपनी गलती काबुल कर ली है. रणवीर ने कहा कि उनसे भूल हो गई है.
Indias Got Latent Case: मुझसे गलती हो गई है – रणवीर इलाहाबादिया
सूत्रों के अनुसार रणवीर ने पुलिस में दिए गए बयान में कहा कि, मैं समय रैना का दोस्त हूं. (Indias Got Latent Case) यही वजह है कि मैं उस शो में गया था. रणवीर ने आगे कहा कि जिस लाइन को लेकर विवाद हुआ है उस लाइन को बोलना उनकी गलती थी. उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था.

शो के लिए रणवीर ने नहीं लिए थे पैसे?
दरअसल रणवीर ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूला करते हुए कहा कि उनसे गलती हुई. साथ ही रणवीर ने ये भी दावा किया कि उसने शो में जाने के लिए पैसे नहीं चार्ज किये थे. (Indias Got Latent Case) रणवीर ने पुलिस को बताया कि हम युट्यूबर हैं और इसी वजह से एक दूसरे के शो पर दोस्ती के चलते आते रहते हैं.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यूट्यूबर समय रैना यूट्यूब पर इंडियाज गॉट लेटेंट नाम का एक शो चलाते हैं. जो एक डार्क कॉमेडी शो है. इसमें कुछ दिन पहले फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने शिरकत की थी. (Indias Got Latent Case) उस दौरान उन्होंने शो में पेरेंट्स को लेकर एक विवादित कमेंट किया था. जिसकी वजह से कानूनी पचड़े में फंस गए. इसको लेकर रणवीर और समय के खिलाफ शिकायत दर्द कराई थी. जिसकी जांच जारी है.

रणवीर इलाहाबादिया एक फेमस यूट्यूबर हैं. जो एक पॉडकास्ट चैनल भी चलाते हैं. उनके शो अभी तक कार्तिक आर्यन से लेकर विक्की कौशल जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आ चुके हैं. लेकिन अब विवादों में घिरने के बाद सभी स्टार्स ने रणवीर से दूरी बना ली है.
You may like
Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख बनें पिता, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, दिखाई झलक
Kolkata Metro Disruption: कोलकाता मेट्रो बारिश ने रोकी रफ्तार, शहर की बुनियादी ढांचे पर उठे सवाल
Puri Stampede: पुरी हादसे के बाद सियासी भूचाल! CM माझी का ताबड़तोड़ एक्शन, SP-DM को हटाया, 25 लाख का मुआवजा का ऐलान
Chardham Yatra Red Alert: चारधाम यात्री सावधान! चारधाम यात्रा बनी मौत की घाटी, रेड अलर्ट के बीच 24 घंटे का ब्रेक, पहाड़ों में तबाही का डर…
Lucknow News: छत्रपति शाहूजी महाराज जयंती पर मायावती ने दी श्रद्धांजलि: BJP-सपा पर केजीएमयू का नाम बदलने का लगाया आरोप, असली नाम बहाल करने की मांग
Suryakumar Yadav Surgery: सूर्यकुमार यादव की सर्जरी पर आया अपडेट, स्पोर्ट्स हर्निया के कारण बांग्लादेश दौरे से बाहर