News
Indias Got Latent Case: रणवीर इलाहबदिया ने महाराष्ट्र सायबर सेल में मानी अपनी गलती, बोले – ‘मुझसे भूल हुई’

Published
4 महीना agoon
By
News Desk
Indias Got Latent Case: इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में एक नई अपडेट सामने आई है. दरअसल बीते दिन रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान में जांच अधिकारी के सामने अपनी गलती काबुल कर ली है. रणवीर ने कहा कि उनसे भूल हो गई है.
Indias Got Latent Case: मुझसे गलती हो गई है – रणवीर इलाहाबादिया
सूत्रों के अनुसार रणवीर ने पुलिस में दिए गए बयान में कहा कि, मैं समय रैना का दोस्त हूं. (Indias Got Latent Case) यही वजह है कि मैं उस शो में गया था. रणवीर ने आगे कहा कि जिस लाइन को लेकर विवाद हुआ है उस लाइन को बोलना उनकी गलती थी. उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था.

शो के लिए रणवीर ने नहीं लिए थे पैसे?
दरअसल रणवीर ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूला करते हुए कहा कि उनसे गलती हुई. साथ ही रणवीर ने ये भी दावा किया कि उसने शो में जाने के लिए पैसे नहीं चार्ज किये थे. (Indias Got Latent Case) रणवीर ने पुलिस को बताया कि हम युट्यूबर हैं और इसी वजह से एक दूसरे के शो पर दोस्ती के चलते आते रहते हैं.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यूट्यूबर समय रैना यूट्यूब पर इंडियाज गॉट लेटेंट नाम का एक शो चलाते हैं. जो एक डार्क कॉमेडी शो है. इसमें कुछ दिन पहले फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने शिरकत की थी. (Indias Got Latent Case) उस दौरान उन्होंने शो में पेरेंट्स को लेकर एक विवादित कमेंट किया था. जिसकी वजह से कानूनी पचड़े में फंस गए. इसको लेकर रणवीर और समय के खिलाफ शिकायत दर्द कराई थी. जिसकी जांच जारी है.

रणवीर इलाहाबादिया एक फेमस यूट्यूबर हैं. जो एक पॉडकास्ट चैनल भी चलाते हैं. उनके शो अभी तक कार्तिक आर्यन से लेकर विक्की कौशल जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आ चुके हैं. लेकिन अब विवादों में घिरने के बाद सभी स्टार्स ने रणवीर से दूरी बना ली है.
You may like
America-Israel: नहीं इसपर Iran ने लगा दिया युद्ध छेड़ने का इल्जाम, सामने आया नया विलेन, इन 2 भयंकर गलतियों का लगा आरोप
PM Modi: PM मोदी का पावरफुल मिशन शुर, दो दिन में करेंगे तीन राज्यों का तूफानी दौरा, बिहार से आगाज़
Raja Raghuvanshi Murder Case: मुस्लिम महिलाओं के बुर्के में गाज़ीपुर आई थी सोनम, 30,000 रुपये में कराई थी टैक्सी बुक, राजा रघुवंशी मर्डर केस में ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा
Amit Shah on Indian Languages: अंग्रेजी बोलने वालों को जल्द आएगी शर्म, अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- भारतीय भाषाएं ही हमारी असली पहचान
Uttarakhand News: उत्तराखंड दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, योग दिवस समारोह से लेकर विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तक
Nitin Gadkari FASTag Update: फ्री-फ्री-फ्री! अब मात्र ₹3000 में मिलेगा FASTag VIP पास, टोल पर नहीं रुकेगी गाड़ी, जानें कैसे मिलेगा ?