News
India Pakistan Ceasefire Update: भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर 18 मई तक बढ़ा, क्या 2 दिन बाद फिर छिड़ जाएगी जंग?

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर लागू हुआ था। इसे अब कुछ-कुछ समय के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है। अब दोनों देशों के बीच सीजफायर 18 मई तक बढ़ गया है। इससे पहले 10 मई से 12 मई, फिर 14 मई किया गया था। अब 18 मई को भारत और पाकिस्तान के सैन्य ऑपरेशन के महानिदेशक (DGMO) स्तर पर फिर बातचीत करेंगे और सीजफायर पर बात करेंगे। (India Pakistan Ceasefire Update) बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच यह बातचीत शुक्रवार या फिर शनिवार को हॉटलाइन पर हो सकती है।
India Pakistan Ceasefire Update: भारत पाकिस्तान के बीच समस्याओं को हल करने पर हो सकती है बात
इस मामले में पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने गुरुवार को संसद में दावा किया कि पाकिस्तान और भारत सैन्य अभियान महानिदेशकों (DGMO) ने सीजफायर पर र्चा के लिए हॉटलाइन पर बात की और अब 18 मई तो बातचीत होगी। (India Pakistan Ceasefire Update) इस दौरान दोनों देशों के बीच राजनीतिक बातचीत और समस्याओं के हल निकालने पर बात हो सकती है।

इशाक डार का दावा- पाकिस्तान ने नहीं की थी सीजफायर की मांग
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने आगे दावा किया कि पाकिस्तान ने सीजफायर की मांग नहीं की थी, बल्कि सीजफायर तब लागू हुआ जब अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने फोन करके बताया कि भारत सीजफायर के लिए तैयार है। (India Pakistan Ceasefire Update) उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने दोस्तों से साफ कहा था कि वह पहले हमला नहीं करेगा, लेकिन अगर भारत उसे उकसाएगा, तो वह भी जवाब देंगे। डार ने आगे बताया कि अभी भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत सेना के स्तर पर हो रही है, लेकिन आगे राष्ट्र प्रमुखों तक पहुंचेगी।
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव 22 अप्रैल से शुरू हुआ, जब जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ। (India Pakistan Ceasefire Update) इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव का स्तर बढ़ गया और एक-दूसरे के खिलाफ सैन्य कार्रवाई हुई। आखिरकार 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हुआ, जिससे पहले की स्थिति की तुलना में थोड़ा शांति का माहौल बना।
You may like
Neha Singh Rathore on Iqra Hasan Marriage: इकरा हसन संग निकाह प्रस्ताव पर भड़कीं नेहा सिंह राठौर, करणी सेना नेता की लगाई क्लास, बोलींः भगवान ही मालिक…
Jagdeep Dhankhar Resign: जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लिया बड़ा फैसला,PM मोदी को कहा शुक्रिया
Monsoon Session: “नेता नहीं, ड्रामा आर्टिस्ट हैं राहुल!” BJP का सीधा हमला, राहुल का जवाब—”माइक बंद, लोकतंत्र बंद!” संसद में पहले ही दिन छिड़ी आर-पार की जंग!
UP News: कांवड़ यात्रा पर गर्म हुई सियासत! डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के घेरे में आए सपा, कहा- कांवड़ियों के बीच घुसपैठ कर फैला रहे अराजकता
Barabanki News: गांव की बेटी ने रचा इतिहास: पूजा पाल का “धूल रहित थ्रैशर” बनाकर जापान में लहराया ‘भारत का परचम’
PM Modi in Bihar and Bengal: ‘बनाएंगे नया बिहार’, ‘बदलेगा बंगाल’! मोदी की डबल इंजन चाल से हिल गई सियासी जमीन