Connect with us

News

India vs South Korea Asia Cup Final: भारत ने 8 साल बाद जीता Asia Cup, फाइनल में साउथ कोरिया को हरा वर्ल्ड कप का टिकट कटाया

Published

on

India vs South Korea Asia Cup Final: भारत की पुरुष हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 में शानदार खेल दिखाते हुए 8 साल बाद एक बार फिर खिताब अपने नाम कर लिया. बिहार के राजगीर में बने नए राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन साउथ कोरिया को 4-1 से हरा दिया. यह टीम इंडिया का चौथा एशिया कप खिताब है.

भारत की इस जीत ने ना सिर्फ एशिया कप की ट्रॉफी दिलाई, बल्कि वर्ल्ड कप 2026 में सीधी एंट्री भी दिला दी है. यह टूर्नामेंट बेल्जियम और नीदरलैंड्स में 14 से 30 अगस्त 2026 के बीच खेला जाएगा. (India vs South Korea Asia Cup Final) एशिया कप जीतने की खुशी में हॉकी इंडिया ने टीम इंडिया के हरेक खिलाड़ी को 3 लाख रुपये और हरेक सपोर्ट स्टाफ को 1.5 लाख रुपये देने का एलान किया है.

India vs South Korea Asia Cup Final: पहले ही मिनट में दागा गोल

मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम पूरी लय में नजर आई. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पहले 30 सेकंड में ही कमाल का स्टिक वर्क करते हुए सुखजीत सिंह को शानदार पास दिया, जिसे सुखजीत ने रिवर्स हिट से गोल में बदल दिया. इसके बाद 28वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने हरमनप्रीत के एरियल पास पर बढ़िया गोल करते हुए बढ़त को 2-0 कर दिया.

ये भी पढ़ें –US Tarrif on India: ‘हां मैं तैयार हूं’, ट्रंप ने रूस पर सैंक्शन बढ़ाने की दी धमकी, क्या भारत पर भी होगा असर?

तीसरे क्वार्टर में भी भारत का अटैक जारी रहा. 45वें मिनट में दिलप्रीत ने एक और शानदार डिफ्लेक्शन के जरिए अपना दूसरा गोल किया और स्कोर 3-0 हो गया. (India vs South Korea Asia Cup Final) इसके कुछ ही मिनट बाद अमित रोहिदास ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 4-0 की मजबूत बढ़त दिलाई.

कोरिया की कोशिश, लेकिन नाकाफी

कोरिया की टीम पूरे मैच में ज्यादातर समय डिफेंस में ही नजर आई. हालांकि 51वें मिनट में डेन सन ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. (India vs South Korea Asia Cup Final) टीम इंडिया के डिफेंस ने उसके बाद कोई और मौका नहीं दिया और मैच 4-1 से भारत के नाम रहा.

दिलप्रीत सिंह बने मैन ऑफ द मैच

भारत के फॉरवर्ड प्लेयर दिलप्रीत सिंह को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के बाद उन्होंने कहा,

“बहुत अच्छा लग रहा है. 8 साल बाद एशिया कप जीता है. (India vs South Korea Asia Cup Final) हमारा मुख्य लक्ष्य इसे जीतना और फिर वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करना था… हमने पहले दिन से ही तय कर लिया था कि सर्कल में पहुंचते ही शॉट लेकर पेनल्टी कॉर्नर निकालने की कोशिश करेंगे, और आज वो रणनीति काम कर गई.”

ये भी पढ़ें –Uttarakhand: उत्तराखंड की आपदा पर केंद्र की टीम का आज दौरा, 5700 करोड़ के राहत पैकेज की होगी चर्चा

यह भारत का चौथा एशिया कप खिताब है. इससे पहले भारत ने 2003 (कुआलालंपुर, मलेशिया), 2007 (चेन्नई, भारत) और 2017 (ढाका, बांग्लादेश) में खिताब जीते थे. अब इंडिया इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है. पहले नंबर पर साउथ कोरिया है, जिसने पांच बार यह टाइटल जीता है.

मलेशिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में मलेशिया ने चीन को 3-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. मलेशिया के अखिमुल्लाह अनुअर ने दो गोल किए और वे 12 गोल के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी बने. (India vs South Korea Asia Cup Final) वहीं, जापान ने बांग्लादेश को 6-1 से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया. इस मैच में जापान के रयोसुके शिनोहारा ने हैट्रिक लगाई.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *