News
India- Pakistan War: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय एयरलाइनों ने कई उड़ानें रद्द कीं, तनाव का माहौल

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
India- Pakistan War: पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सशस्त्र बलों द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद कई भारतीय एयरलाइनों ने उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख शहरों से आने-जाने वाली उड़ानें रद कर दी हैं। बताया जाता है कि हमलों में नौ स्थानों को निशाना बनाया गया, जिसमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी समूहों के प्रमुख गढ़ शामिल हैं। (India- Pakistan War) सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर श्रीनगर समेत कई हवाई अड्डों को नागरिक परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है, जिससे कई उड़ानें रद्द की गई हैं और कई उड़ानें डायवर्ट की गई हैं। (India- Pakistan War) एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें दोपहर तक रद्द करने की घोषणा की है।अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर डायवर्ट किया गया है। एयरलाइन ने एक्स पर एक बयान में कहा, “इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।”

India- Pakistan War: एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट किया
मौजूदा स्थिति को देखते हुए, एयर इंडिया ने 7 मई को दोपहर 12 बजे तक निम्नलिखित स्टेशनों – जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट – के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। स्पाइसजेट ने पुष्टि की है कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर सहित कई उत्तरी हवाई अड्डे वर्तमान में बंद हैं। एयरलाइन ने पोस्ट किया, “प्रस्थान, आगमन और परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।”
इंडिगो ने भी “हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों” के कारण व्यवधान की सूचना दी है। एयरलाइन ने कहा है कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से उड़ानें प्रभावित हुईं हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि उसके नेटवर्क पर कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और हिंडन से आने-जाने वाली सेवाएं दोपहर तक रद्द कर दी गई हैं। आकासा एयर ने बताया कि श्रीनगर एयरपोर्ट पर नागरिक परिचालन निलंबित कर दिया गया है, जिसके कारण उसे इस क्षेत्र से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं।
You may like
First Divorce in India: जब एक महिला ने तोड़ा विवाह का बंधन, जानिए भारत के पहले तलाक की ऐतिहासिक दास्तान
Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख बनें पिता, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, दिखाई झलक
Kolkata Metro Disruption: कोलकाता मेट्रो बारिश ने रोकी रफ्तार, शहर की बुनियादी ढांचे पर उठे सवाल
Puri Stampede: पुरी हादसे के बाद सियासी भूचाल! CM माझी का ताबड़तोड़ एक्शन, SP-DM को हटाया, 25 लाख का मुआवजा का ऐलान
Chardham Yatra Red Alert: चारधाम यात्री सावधान! चारधाम यात्रा बनी मौत की घाटी, रेड अलर्ट के बीच 24 घंटे का ब्रेक, पहाड़ों में तबाही का डर…
Lucknow News: छत्रपति शाहूजी महाराज जयंती पर मायावती ने दी श्रद्धांजलि: BJP-सपा पर केजीएमयू का नाम बदलने का लगाया आरोप, असली नाम बहाल करने की मांग