News
Janmashtami 2024: कृष्णकुमार से एनटी रामा राव तक, जब बांसुरीवाले कान्हा बनकर बड़े पर्दे पर आए सितारे
Published
3 महीना agoon
By
News DeskJanmashtami 2024: भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी मनाने का त्योहार कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) एक खास पर्व की तरह होता है। इस दिन पूजा की जाती है और झाकियां तक निकाली जाती हैं। श्रीकृष्ण की लीलाओं और उनके संदेश को बताने में बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा है।
फिल्मी जगत में कई ऐसी मूवीज बनी हैं, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के किरदार को अलग-अलग सितारों ने प्ले किया है। इसका ताजा उदाहरण 27 जून को रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म है, जिसकी कहानी भविष्य को लेकर गढ़ी गई। (Janmashtami 2024) इस फिल्म में अश्वत्थामा के किरदार में अमिताभ बच्चन नजर आए, तो वहीं, उन्हें दंड देने वाले कृष्ण को भी दिखाया गया, जिसकी भूमिका तमिल एक्टर कृष्णकुमार बालासुब्रमण्यम (Krishnakumar Balasubramanian) ने निभाई थी।
Janmashtami 2024: इसी तरह और भी सितारे हैं, जिन्होंने श्रीकृष्ण की भूमिका निभाकर अपनी लीला से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
अक्षय कुमार
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का ही आता है। ‘ओह माय गॉड’ में उन्होंने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी। फिल्म एक नास्तिक व्यक्ति कांजी मेहता (पेरश रावल) की कहानी है, जो व्यापार में अपना नुकसान होने पर भगवान को कोर्ट में घसीटने का फैसला करता है। श्रीकृष्ण के रूप में अक्षय कुमार उन्हें उनकी समस्याओं से निजात पाने में मदद करते हैं। 2023 में फिल्म का सीक्वल ‘ओएमजी 2’ रिलीज हुई थी।
आमिर खान
आमिर खान (Aamir Khan) को पूरी तरह से भगवान श्रीकृष्ण के रोल में नहीं देखा गया है। लेकिन ‘लगान’ फिल्म के गाने ‘राधा कैसे न जले’ में उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण बनकर डांस किया था। गाने के साथ-साथ उनका लुक भी काफी फेमस हुआ।
आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने ‘ड्रीम गर्ल’ के एक गाने में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई थी। (Janmashtami 2024) इसी भेष में वह नुसरत भरुचा के साथ डांस करते नजर आए थे।
पवन कल्याण
सुपरस्टार पवन कल्याण भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं। उन्होंने ‘ओएमजी- ओह माय गॉड’ के तेलुगु संस्करण ‘गोपाला गोपाला’ में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी।
एनटी रामा राव
जब पर्दे पर भगवान कृष्ण की भूमिका में ढलने की बात हो रही है, तो ये लिस्ट एनटी रामा राव के नाम के बिना अधूरी है। एनटी रामा राव 17 फिल्मों में श्रीकृष्ण बनने के लिए जाने जाते हैं। इस मामले में उनकी पहली धार्मिक फिल्म 1957 में आई ‘माया बाजार’ थी।
इसके बाद उन्होंने ‘श्रीकृष्णार्जुन युद्धम’, ‘करनम’, ‘दना वीरा सूरा कर्ण’ जैसी कुछ अन्य फिल्मों में कृष्ण भगवान की भूमिका निभाई थी।
You may like
Pakistani in Saudi Arabia: सऊदी अरब ने पाकिस्तान को लगाई ऐसी फटकार कि शहबाज सरकार बोलने लगी- सॉरी, आगे ऐसा नहीं होगा
Kangana Ranaut: शाहरुख खान के बेटे आर्यन के डेब्यू को लेकर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, बोलीं- सिर्फ मेकअप करने…
A R Rahman Religion: ए आर रहमान ने क्यों अपनाया था इस्लाम? हिंदू एस्ट्रोलॉजर ने दिया था ये मुस्लिम नाम
Kashmera Shah Health: कश्मीरा शाह की एक्सीडेंट के बाद ऐसी है हालत, नाक पर लगी गंभीर चोट, बेड के सिरहाने रखी हनुमान चालीसा
Kajal Raghwani Wedding Date: काजल राघवानी कर रहीं हैं मिस्ट्री मैन को डेट, शादी की तारीख का खुद किया खुलासा
Anil Deshmukh News: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट