News
Janmashtami 2024: कृष्णकुमार से एनटी रामा राव तक, जब बांसुरीवाले कान्हा बनकर बड़े पर्दे पर आए सितारे

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
Janmashtami 2024: भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी मनाने का त्योहार कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) एक खास पर्व की तरह होता है। इस दिन पूजा की जाती है और झाकियां तक निकाली जाती हैं। श्रीकृष्ण की लीलाओं और उनके संदेश को बताने में बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा है।
फिल्मी जगत में कई ऐसी मूवीज बनी हैं, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के किरदार को अलग-अलग सितारों ने प्ले किया है। इसका ताजा उदाहरण 27 जून को रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म है, जिसकी कहानी भविष्य को लेकर गढ़ी गई। (Janmashtami 2024) इस फिल्म में अश्वत्थामा के किरदार में अमिताभ बच्चन नजर आए, तो वहीं, उन्हें दंड देने वाले कृष्ण को भी दिखाया गया, जिसकी भूमिका तमिल एक्टर कृष्णकुमार बालासुब्रमण्यम (Krishnakumar Balasubramanian) ने निभाई थी।

Janmashtami 2024: इसी तरह और भी सितारे हैं, जिन्होंने श्रीकृष्ण की भूमिका निभाकर अपनी लीला से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
अक्षय कुमार
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का ही आता है। ‘ओह माय गॉड’ में उन्होंने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी। फिल्म एक नास्तिक व्यक्ति कांजी मेहता (पेरश रावल) की कहानी है, जो व्यापार में अपना नुकसान होने पर भगवान को कोर्ट में घसीटने का फैसला करता है। श्रीकृष्ण के रूप में अक्षय कुमार उन्हें उनकी समस्याओं से निजात पाने में मदद करते हैं। 2023 में फिल्म का सीक्वल ‘ओएमजी 2’ रिलीज हुई थी।

आमिर खान
आमिर खान (Aamir Khan) को पूरी तरह से भगवान श्रीकृष्ण के रोल में नहीं देखा गया है। लेकिन ‘लगान’ फिल्म के गाने ‘राधा कैसे न जले’ में उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण बनकर डांस किया था। गाने के साथ-साथ उनका लुक भी काफी फेमस हुआ।
आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने ‘ड्रीम गर्ल’ के एक गाने में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई थी। (Janmashtami 2024) इसी भेष में वह नुसरत भरुचा के साथ डांस करते नजर आए थे।

पवन कल्याण
सुपरस्टार पवन कल्याण भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं। उन्होंने ‘ओएमजी- ओह माय गॉड’ के तेलुगु संस्करण ‘गोपाला गोपाला’ में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी।
एनटी रामा राव
जब पर्दे पर भगवान कृष्ण की भूमिका में ढलने की बात हो रही है, तो ये लिस्ट एनटी रामा राव के नाम के बिना अधूरी है। एनटी रामा राव 17 फिल्मों में श्रीकृष्ण बनने के लिए जाने जाते हैं। इस मामले में उनकी पहली धार्मिक फिल्म 1957 में आई ‘माया बाजार’ थी।
इसके बाद उन्होंने ‘श्रीकृष्णार्जुन युद्धम’, ‘करनम’, ‘दना वीरा सूरा कर्ण’ जैसी कुछ अन्य फिल्मों में कृष्ण भगवान की भूमिका निभाई थी।
You may like
Munawar Faruqui-Anjali Arora: मुनव्वर फारुकी ने अंजली अरोड़ा का उड़ाया मजाक, सरेआम की गंदी बेइज्जती
Seema Singh Daughter Wedding: क्या करतीं हैं सीमा सिंह, जिनकी बेटी की शादी में Bollywood Celebs नाचे, अमिताभ बच्चन के जलसा से बड़ा है उनका पेंटहाउस
Prayagraj Fire: प्रयागराज में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटें और आसमान में धुएं का गुबार
Bollywood Films On Jallianwala Bagh Massacre: केसरी 2′ ही नहीं, इन हिंदी फिल्मों में भी दिखी जलियांवाला बाग हत्याकांड की झलक, ओटीटी पर देखें
Athiya Shetty Baby Girl: केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने बेटी का नाम रखा ‘इवारा’, सुनते ही अनुष्का शर्मा ने किया कमेंट
AS Dulat Book: पूर्व रॉ चीफ की किताब के विमोचन से रिटायर्ड सीजेआई का इनकार, फारूक अब्दुल्ला से जुड़ा है विवाद