News
Kajol Devgan Birthday: फिल्मों के अलावा बिजनेस में भी सुपरहिट हैं काजोल, पद्मश्री से भी हुईं हैं सम्मानित

Published
7 महीना agoon
By
News Desk
Kajol Devgan Birthday
आज अपना जन्मदिन मना रहीं काजोल को किसी परिचय की जरुरत नहीं है। वह हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने एक से बढ़कर सुपरहिट फिल्में दी है। (Kajol Devgan Birthday) अभिनय की कला उन्हें विरासत में मिली है। (Kajol Devgan Birthday) काजोल की मां तनुजा और नानी शोभना समर्थ भी अभिनेत्री रही हैं। उनकी छोटी बहन तनिषा भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री साल 1999 में अभिनेता अजय देवगन से शादी के बंधंन में बंध गई थीं।

काजोल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी। इस फिल्म से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली, क्योंकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। (Kajol Devgan Birthday) उन्हें साल 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ से पहचान मिली। इस फिल्म में वह बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं। इसके बाद वह ‘उधार की जिंदगी’, ‘हलचल’, ‘गुंडाराज’ में नजर आईं।

साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुप्त’ में उन्हें नकारात्मक किरदार में देखा गया। इस फिल्म के उन्हें अवॉर्ड भी मिला। (Kajol Devgan Birthday) इस बीच वह ‘हलचल’, ‘इश्क’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’ , ‘प्यार तो होना ही था’ और ‘कुछ कुछ होता है’ में नजर आईं। इनमें से हलचल, इश्क और प्यार तो होना ही था में वह अपने पति अजय देवगन के साथ नजर आईं। इस दौरान साल 1999 में उन्होंने अजय देवगन से शादी कर ली। (Kajol Devgan Birthday) शादी के बाद भी वह ‘राजू चाचा’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘फना’ आदि कई फिल्मों में नजर आईं। काजोल हाल के कुछ वर्षों में ‘लस्ट स्टोरीज 2’, ‘सलाम वेंकी’ आदि फिल्मों में नजर आई हैं। जल्द ही वह आगामी फिल्म ‘महारागिनी’ में नजर आने वाली हैं।

फिल्मों के अलावा काजोल बिजनेस की दुनिया में काफी सक्रिय हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और अपने बिजनेस से हर साल करीब 25 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करती हैं। (Kajol Devgan Birthday) उनका अपना मेकअप ब्रांड भी है। रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री की अनुमानित नेटवर्थ करीब 250 करोड़ है। (Kajol Devgan Birthday) फिल्मों में लगातार नजर ना आने के बाद भी उन्हें पसंद करने वाले फैंस की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। उन्हें वर्ष 2010 में टाइम्स ऑफ इंडिया की तरफ से मोस्ट डिजायरेबल वुमेन का खिताब दिया गया था। काजोल को भारत के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है।
You may like
King Movie: दीपिका पादुकोण या करीना कपूर? ‘किंग’ में शाहरुख खान के साथ कौन सी अभिनेत्री आएंगी नजर
Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन कर रहे हैं श्रीलीला को डेट! एक्टर की मां ने वीडियो में कहा…
Stranger Things 5: भारत में कब रिलीज होगी ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5’, मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट
Hina khan Instagram: हिना खान की कैंसर से टूटी हिम्मत! पोस्ट में दिखी इमोशमल, लिखा- समय…
IIFA 2025 Boney Kapoor: 69 के बोनी कपूर ने किया 28 साल छोटी एक्ट्रेस से फ्लर्ट, बोले- इनके ग्लैमर का असर…
Sonakshi Sinha: ‘जटाधारा’ से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहीं सोनाक्षी, महिला दिवस पर सामने आई पहली झलक