Connect with us

News

Khesari on PM Modi: ‘गुजरात स्वर्ग, बिहार क्यों नहीं?’ नचनिया वाले बयान पर खेसारी ने तोड़ी चुप्पी, PM मोदी से पूछे ऐसे सवाल

Published

on

Khesari on PM Modi: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के घमासान में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और राजनीति के नए खिलाड़ी खेसारी लाल यादव ने एक बड़ा सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। (Khesari on PM Modi) पटना में मीडिया से मुखातिब होते हुए खेसारी ने रोजगार के मुद्दे पर सत्ताधारी एनडीए को सीधे चुनौती दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावुक सवाल पूछा। उनका आत्मविश्वास और सादगी भरा लहजा बताता है कि वह सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि परिवर्तन के लिए राजनीति के मैदान में उतरे हैं।

Khesari on PM Modi: एनडीए पर सीधा वार: ‘रोजगार का वादा क्यों छोड़ा?’

खेसारी लाल यादव ने अपने बयान से चुनावी माहौल की दिशा बदलने की कोशिश की है। उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर सीधे एनडीए को घेरा। खेसारी ने दमदारी से कहा, “हम वादा करते हैं कि 2 करोड़ नहीं तो 50 लाख रोजगार देंगे। कम से कम हम रोजगार की बात तो कर रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए ने तो अब वादा करना भी छोड़ दिया है और उन्हें बस जंगलराज और धर्म की बातें करनी आती हैं। (Khesari on PM Modi) खेसारी ने इस बात पर जोर दिया कि बिहार के युवाओं को अब भावनात्मक नहीं, बल्कि आर्थिक समाधान चाहिए।

मोदी से सवाल: ‘बिहार के लिए विज़न क्यों नहीं?’

भले ही खेसारी विपक्ष में हैं, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपना सम्मान बरकरार रखा है, हालांकि उनके विजन पर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा, “मैं आज भी मोदी जी की इज्जत करता हूं। (Khesari on PM Modi) वो कभी गलत नहीं रहे, लेकिन सवाल ये है कि उनका विजन बिहार तक क्यों नहीं पहुंचा?” खेसारी ने स्पष्ट तौर पर पूछा कि जब 15 साल से केंद्र में और 20 साल से बिहार में एनडीए की सरकार रही, फिर भी यहाँ के नौजवान बेरोज़गार क्यों हैं? उन्होंने कहा, “हमें ट्रेनें दी गईं, फैक्ट्रियां क्यों नहीं? गुजरात को आपने स्वर्ग बना दिया, बिहार को उसका आधा भी बना दो तो हम आभारी रहेंगे।”

Also Read –Buddhist monk passes away: बौद्ध भिक्षु संघ अध्यक्ष भदंत ज्ञानेश्वर का निधन, CM योगी से लेकर मायावती ने दी श्रद्धांजलि

‘जंगलराज’ पर पलटवार: 20 साल में बदलाव कहाँ?

खेसारी ने एनडीए द्वारा बार-बार दोहराए जाने वाले ‘जंगलराज’ वाले बयान पर भी जोरदार पलटवार किया। (Khesari on PM Modi) सत्ता में रहकर सवाल: उन्होंने तर्क दिया, “जब आपके ही नेता कहते हैं कि बिहार में जंगलराज है, तो कौन फैक्ट्री लगाएगा? अगर 20 साल से सत्ता में रहकर भी जंगलराज खत्म नहीं हुआ, तो फिर बदलाव कहाँ है?” छपरा को आदर्श बनाने का वादा: अपने निर्वाचन क्षेत्र छपरा के लोगों पर भरोसा जताते हुए खेसारी ने वादा किया, “जो भरोसा लोगों ने मुझ पर किया है, उसे मैं मेहनत से निभाऊंगा। हमारी कोशिश होगी कि यहाँ की शिक्षा व्यवस्था और अस्पताल दूसरे शहरों से बेहतर बनें।”

Also Read –Pakistan Afghanistan tension: आसिम मुनीर ने ‘भारत’ पर फोड़ा अपनी करतूतों का ठीकरा, तो वहीं तालिबान बोला: सब्र का इम्तिहान मत ले…

रिश्तों की मर्यादा: ‘नचनिया’ पर शालीन जवाब

भोजपुरी सुपरस्टार के बीजेपी नेताओं से नजदीकी के सवाल पर खेसारी का जवाब दिल जीतने वाला था। उन्होंने कहा, “मैंने मनोज तिवारी जी और बीजेपी दोनों के लिए प्रचार किया है। चुनाव पाँच साल में आते हैं, मगर रिश्ते उम्रभर चलते हैं। (Khesari on PM Modi) मैं छोटा आदमी हूं, मगर इंसानियत बड़ी चीज है।” जब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा उन्हें ‘नचनिया’ कहे जाने पर सवाल पूछा गया, तो खेसारी ने मुस्कराते हुए शालीनता से जवाब दिया, “जिसने मेहनत की है, उसके लिए हर शब्द की अहमियत होती है। वो मेरे बड़े भाई जैसे हैं, पर किसी का अपमान करना सही नहीं। राजनीति में शब्दों की मर्यादा होनी चाहिए, क्योंकि समाज सुनता है और सीखता है।” खेसारी लाल यादव ने अपनी पहली प्रेस वार्ता से ही यह साबित कर दिया है कि वह बिहार की चुनावी राजनीति में एक नए समीकरण के साथ उतर रहे हैं जहाँ रोजगार और विकास उनकी प्राथमिकता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *