News
Kolkata Doctor Rape-Murder Case: क्या रेनोवेशन के नाम पर सबूतों से की गई छेड़छाड़? BJP नेता अमित मालवीय का कोलकाता रेप मामले में आरोप
Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Kolkata Doctor Rape-Murder Case: आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के बाद से राजनीति गरमाई हुई है। भाजपा ने मंगलवार को ममता सरकार पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है।
दरअसल, माकपा के छात्र और युवा विंग के सदस्यों ने राज्य सरकार पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया और आर.जी. कर एमसीएच पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। (Kolkata Doctor Rape-Murder Case) इसे देखते हुए भाजपा के आईटी सेल प्रमुख और पश्चिम बंगाल के केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने इस मुद्दे पर एक बयान जारी किया।

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: 9 अगस्त की सुबह पीड़िता का मिला था शव
एसएफआई और डीवाईएफआई से जुड़े प्रदर्शनकारियों के अनुसार, उन्हें सूचना मिली कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कर्मचारी सेमिनार हॉल से सटे एक कमरे को रेनोवेट करने के लिए अस्पताल की चौथी मंजिल पर पहुंचे थे। ये वहीं जगह है, जहां 9 अगस्त की सुबह पीड़िता का शव मिला था।
मालवीय ने दावा किया कि रेजीडेंट डॉक्टरों के लिए चिह्नित क्षेत्र और चेस्ट मेडिसिन विभाग के अंदर महिला शौचालय को रेनोवेशन के नाम पर तोड़ा जा रहा है। मालवीय ने एक्स पर इसकी जानकारी साझा की है।
मालवीय ने अपने बयान में दावा किया कि ‘इससे किसी को संदेह नहीं रह जाता कि ममता बनर्जी इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को बचाने के लिए सबूत मिटा रही थीं। (Kolkata Doctor Rape-Murder Case) अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी प्रभावशाली टीएमसी नेताओं के परिवार के सदस्य हैं।’
कमरे की दीवारें तोड़ दी हैं…
भाजपा आईटी सेल प्रमुख के अनुसार, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की उदासीनता और कोलकाता पुलिस के मामले को दबाने के असफल प्रयास के कारण गुस्सा है। (Kolkata Doctor Rape-Murder Case) आरजी कर मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने चेस्ट मेडिसिन विभाग के अंदर कमरे की दीवारें तोड़ दी हैं, जहां ड्यूटी पर मौजूद जूनियर डॉक्टर के साथ क्रूर बलात्कार और हत्या की गई थी, इससे महत्वपूर्ण सबूत नष्ट हो गए, जो सीबीआई की जांच टीम को हत्यारों तक पहुंचा सकते थे। बंगाल में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है।’
You may like

Pakistan Army Criticism: ‘हिंदुओं ने कभी इतनी क्रूरता नहीं की’, PAK मौलवी के बोलते ही बौखलाए जनरल आसिम मुनीर, पहुंचा दिया जेल!”

President Droupadi Murmu: भारत के आसमान में गूंजी राष्ट्रपति मुर्मू की दहाड़! अंबाला में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के बाद राफेल विमान में उड़ान, वायुसेना की शक्ति का प्रदर्शन

Raghavendra Pratap Singh Controversial Statement: कौन हैं राघवेंद्र प्रताप सिंह? ‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ वाले बयान से मचा सियासी भूचाल

Eighth Pay Commission: बड़ी खबर! 10 महीने का इंतजार खत्म, 8वां वेतन आयोग हुआ मंजूर, जल्द मिल सकती है मोटी सैलरी

Jaipur Delhi Highway bus fire: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चलती बस में लगी आग, 2 की मौत, कई घायल

Chhath Puja 2025: छठ मइया को क्यों अतिप्रिय है ‘ठेकुआ’? जानें इसे बनाने का सही तरीका और महत्व







Pingback: Ram Rahim: पैरोल और फरलो में क्या है अंतर? सात सालों में गुरमीत को 11 बार मिली जेल से छुट्टी; पढ़ें कब-कब आया