News
Lok Sabha Election 2024 : आज रायबरेली में सोनिया, राहुल, प्रियंका और अखिलेश दिखेंगे एक मंच पर, साधेंगे समीकरण
Published
6 महीना agoon
By
News DeskLok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चार चरणों में चुनाव सम्पन हो चुका है, जबकि तीन चरण अभी शेष हैं। राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार अभियान को और तेज कर दिया है। इसी कड़ी में रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी के समर्थन में उनकी मां सोनिया, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और गठबंधन के सहयोगी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज एक साथ मंच पर दिखेंगे। यहां वह चुनावी विसात साधने की कोशिश करेंगे। बता दें कि यह पहला मौका है, जब सोनिया गांधी अखिलेश यादव के साथ मंच शेयर करेंगी।
Lok Sabha Election 2024 : एक साथ मंच साझा करेंगे
रायबरेली के लिए आज शुक्रवार का दिन काफी ऐतिहासिक रहने वाला है, क्योंकि यहां पहली बार एक ही दिन कई दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगेगा। यहां शहर के राजीव गांधी स्टेडियम में कांग्रेस की पूर्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एक साझा जनसभा को संबोधित करेंगे।
Lok Sabha Election 2024 : एक साथ मंच साझा करेंगे
सपा मुखिया अखिलेश यादव 2:45 पर न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के मैदान में उतरेंगे और यहां से वह 2:50 बजे राजीव गांधी स्टेडियम शिवाजी नगर के जनसभा स्थल पहुंचेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से रॉयल स्कूल में उतरेंगे और वहां से शिवाजी नगर सभा स्थल पहुंचेंगे, जहां सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करेंगे।
Lok Sabha Election 2024 : अमित शाह जनसभा को करेंगे संबोधित
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी रायबरेली के दौरे पर हैं। वह ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री की मौजूदगी में सपा विधायक डॉ. मनोज पांडेय बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
अमित शाह आज दोपहर 12:45 बजे इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी में उतरेंगे। यहां से सभा स्थल पहुंचेंगे। बता दें कि एक सप्ताह के भीतर ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में गृहमंत्री अमित शाह का दूसरा दौरा है।
Lok Sabha Election 2024 : 20 मई को होगा मतदान
बता दें कि रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस ने राहुल गांधी को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में सभी अपनी-अपनी सियासी बिसात बिछाने में जुटे हुए हैं। यहां पांचवें चरण में चुनाव है, यहां 20 मई मतदान होगा। ऐसे में 18 मई को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार अभियान थम जाएगा।
You may like
Pakistani in Saudi Arabia: सऊदी अरब ने पाकिस्तान को लगाई ऐसी फटकार कि शहबाज सरकार बोलने लगी- सॉरी, आगे ऐसा नहीं होगा
Kangana Ranaut: शाहरुख खान के बेटे आर्यन के डेब्यू को लेकर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, बोलीं- सिर्फ मेकअप करने…
A R Rahman Religion: ए आर रहमान ने क्यों अपनाया था इस्लाम? हिंदू एस्ट्रोलॉजर ने दिया था ये मुस्लिम नाम
Kashmera Shah Health: कश्मीरा शाह की एक्सीडेंट के बाद ऐसी है हालत, नाक पर लगी गंभीर चोट, बेड के सिरहाने रखी हनुमान चालीसा
Kajal Raghwani Wedding Date: काजल राघवानी कर रहीं हैं मिस्ट्री मैन को डेट, शादी की तारीख का खुद किया खुलासा
Anil Deshmukh News: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट