News
LSG vs PBKS: लखनऊ की हार के बाद पिच से असंतुष्ट दिखे जहीर खान, बोले- लगा पंजाब के क्यूरेटर ने तैयार की पिच

Published
2 दिन agoon
By
News DeskLSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर जहीर खान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद कहा कि उनकी टीम को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा नहीं मिला। पंजाब ने मंगलवार को इकाना स्टेडियम पर खेले गए मैच में लखनऊ को आठ विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी। (LSG vs PBKS) इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर जहीर खान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद कहा कि उनकी टीम को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा नहीं मिला। पंजाब ने मंगलवार को इकाना स्टेडियम पर खेले गए मैच में लखनऊ को आठ विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

LSG vs PBKS: पिच से निराश दिखे जहीर
मैच के बाद जहीर ने कहा कि लखनऊ सुपर जाएंट्स ने घरेलू मैच के लिए जैसी पिच की उम्मीद की थी, ये वैसी पिच नहीं थी। (LSG vs PBKS) जहीर ने कहा, मैं इसलिए थोड़ा निराश हूं कि यह घरेलू मैच था और आईपीएल में आपने देखा है कि टीमों को घरेलू मैदानों पर खेलने का फायदा मिलता है। इस लिहाज से मुझे लगता है कि क्यूरेटर ने यह नहीं सोचा कि यह घरेलू मैच है। ऐसा लग रहा था कि पंजाब के क्यूरेटर यहां थे। यह ऐसी चीज है जिस पर हमें ध्यान देना होगा।
उन्होंने कहा, मेरे लिए यह नई टीम है, लेकिन उम्मीद है कि आगे से किसी मैच में ऐसा नहीं होगा क्योंकि आप अपने प्रशंसकों को भी निराश कर रहे हैं। वे यहां पहला घरेलू मैच जीतते देखने की उम्मीद लेकर आए थे। (LSG vs PBKS) यह सत्र का तीसरा मैच है और हमने अक्सर बोला है कि टीम इस सत्र में कैसी है। हम प्रक्रिया पर फोकस कर रहे हैं, नतीजों पर नहीं। हमें कुछ पहलुओं पर काम करना होगा।
पंत का समर्थन किया
जहीर ने कप्तान ऋषभ पंत का समर्थन किया और भरोसा जताया कि वह टूर्नामेंट में वापसी करेंगे। पंत को लखनऊ ने आईपीएल की मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह अब तक तीन पारियों 17 रन ही बना पाए हैं। पंत पहले मैच में खाता भी नहीं खोल सके थे, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 15 और तीसरे मैच में दो रन बनाए। जहीर ने कहा, जैसा कि मैंने कहा है कि हम हमेशा रास्ता तलाशने की कोशिश करते हैं। वह हमारे कप्तान हैं और सभी को उनसे उम्मीद है। कप्तान के तौर पर पंत अच्छा काम कर रहे हैं और वह खिलाड़ी के तौर पर भी अच्छा करेंगे।