News
Maharashtra Updates: पोर्श हादसा मामले में अस्पताल कर्मियों पर मुकदमा; एकता कपूर ने पुलिस को सौंपे दस्तावेज

Published
8 महीना agoon
By
News DeskMaharashtra Updates: पुणे में 19 मई को पोर्श कार से हुई दुर्घटना के मामले नया मोड़ आया है। जहां महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस को ससून अस्पताल के तीन कर्मचारी डॉ.अजय तावड़े, डॉ. श्रीहरि हल्नोर और अतुल घाटकांबले पर मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी दे दी है। (Maharashtra Updates) अस्पताल के तीनों कर्मचारी तावड़े, हल्नोर और घाटकांबले पर 17 वर्षीय आरोपी के रक्त के नमूनों की अदला-बदली कर शराब परीक्षण को अमान्य किए जाने में संलिप्त होने का भी आरोप है।
बता दें कि कल्याण नगर में 19 मई को तेज रफ्तार पोर्श कार की टक्कर से बाइक सवार मध्यप्रदेश के रहने वाले आईटी के दो पेशेवरों की मौत हो गई थी। कार को कथित रूप से शराब के नशे में एक नाबालिग लड़का चला रहा था।
Maharashtra Updates: पॉक्सो मामले में एकता कपूर और उमकी मां ने पुलिस को सौंपा दस्तावेज
फिल्म निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर एक वेब सीरीज में नाबालिग लड़कियों के कथित अश्लील चित्रण को लेकर दर्ज यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के मामले में गुरुवार को उनके अधिवक्ता पुलिस के समक्ष पेश हुए और उन्होंने इस संबंध में मांगे गए दस्वावेज भी सौंपे। (Maharashtra Updates) जिसको लेकर अधिकारी ने कहा कि हम वकील द्वारा पुलिस के समक्ष प्रस्तुत दस्तावेजों का अध्ययन करेंगे और फिर आगे की कार्रवाई तय करेंगे।
बता दें कि अल्ट बालाजी की वेब सीरीज गंदी बात के एक एपिसोड में नाबालिग लड़कियों से जुड़े अनुचित दृश्य दिखाने के आरोप में बालाजी टेलीफिल्म्स निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा के खिलाफ मुंबई के एमएचबी कॉलोनी पुलिस थाने में पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुणे में पानी की टंकी गिरने से पांच मजदूरों की मौत
महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार सुबह श्रमिकों के एक शिविर में पानी की अस्थायी टंकी गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। (Maharashtra Updates) पुलिस ने बताया कि घटना पिंपरी चिंचवाड़ शहर के भोसरी इलाके में सुबह सवा छह बजे हुई जब कुछ मजदूर पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे।
इसके साथ ही इस मामले में पिंपरी चिंचवड के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वसंत परदेसी ने कहा कि पानी के दबाव के कारण टंकी फट गई, जिससे वह ढह गई और टंकी के नीचे मौजूद मजदूर मलबे में फंस गए। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पांच अन्य घायल हो गए जिनका उपचार किया जा रहा है।
पुणे ग्रामीण पुलिस ने एक मां-बेटे पर पेड़ से लटकाकर कुत्ते की हत्या करने का मामला दर्ज किया है। (Maharashtra Updates) एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि कथित घटना यहां मुलशी तहसील के पिरंगुट इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि प्रभावती जगताप और उसके बेटे ओमकार जगताप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आदित्य ठाकरे ने उठाया मुद्दा
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर इस घटना को उठाते हुए मिशन पॉसिबल फाउंडेशन चलाने वाली पशु कार्यकर्ता पद्मिनी स्टंप ने पुलिस से संपर्क किया और मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
इसके साथ ही पौड़ रोड पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संतोष गिरिगोसवी ने बताया 22 अक्टूबर को प्रभावती ने अपने पालतू लैब्राडोर पर डंडे से हमला किया। बाद में उसके बेटे ओमकार ने कुत्ते को पेड़ से लटका दिया। हमने उन पर भारतीय न्याय संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
You may like
Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख बनें पिता, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, दिखाई झलक
Kolkata Metro Disruption: कोलकाता मेट्रो बारिश ने रोकी रफ्तार, शहर की बुनियादी ढांचे पर उठे सवाल
Puri Stampede: पुरी हादसे के बाद सियासी भूचाल! CM माझी का ताबड़तोड़ एक्शन, SP-DM को हटाया, 25 लाख का मुआवजा का ऐलान
Chardham Yatra Red Alert: चारधाम यात्री सावधान! चारधाम यात्रा बनी मौत की घाटी, रेड अलर्ट के बीच 24 घंटे का ब्रेक, पहाड़ों में तबाही का डर…
Lucknow News: छत्रपति शाहूजी महाराज जयंती पर मायावती ने दी श्रद्धांजलि: BJP-सपा पर केजीएमयू का नाम बदलने का लगाया आरोप, असली नाम बहाल करने की मांग
Suryakumar Yadav Surgery: सूर्यकुमार यादव की सर्जरी पर आया अपडेट, स्पोर्ट्स हर्निया के कारण बांग्लादेश दौरे से बाहर
Pingback: Karnataka: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने की रोकने की कोशिश, कार चालक ने बोनट पर लटका 100 मी. घसीटा, गिरफ्तार