News
Mahavatar Narsimha: ‘वॉर 2’ को पीटकर साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई ‘महावतार नरसिम्हा’

Published
9 घंटे agoon
By
News Desk
Mahavatar Narsimha: महावतार नरसिम्हा ने कौन सा नया रिकॉर्ड बना लिया है? अक्षय कुमार और Saif Ali Khan की Haiwaan पर क्या अपडेट है? Sonakshi Sinha और Vijay Verma की Dahaad 2 की शूटिंग कब शुरू होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
Mahavatar Narsimha: ‘महावतार’ बनी साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म
‘वॉर 2’ और ‘कुली’ वो फिल्में हैं, जिनसे इंडस्ट्री और दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं. मगर दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वो जादू नहीं कर सकीं. जबकि इन मेगाबजट मल्टीस्टारर फिल्मों से ढाई हफ्ते पहले रिलीज़ हुई ‘महावतार’ के शो अब भी फुल हैं. (Mahavatar Narsimha) ये 2025 की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. ‘छावा’ और ‘सैयारा’ पहले और दूसरे नंबर पर हैं. ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ से तगड़ी कॉम्पीटिशन के बावजूद ‘महावतार’ की परफॉर्मेंस बेअसर रही. 31 दिन में इसने तकरीबन 230 करोड़ की कमाई कर ली है. अब तक कोई भी इंटरनेशनल या इंडियन एनिमेशन फिल्म भी इस आंकड़े को छू नहीं पाई. (Mahavatar Narsimha) इस कलेक्शन के साथ ये 36वीं हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बन गई है. वहीं, ‘वॉर 2’ ने अब तक 219.95 का इंडिया नेट कलेक्शन किया है. ‘कुली’ ने अब तक 258 करोड़ रुपए का इंडिया नेट कलेक्शन किया है.
‘दी सोप्रानोज़’ फेम एक्टर जेरी एडलर का निधन
आज के शो की शुरुआत एक दुखद ख़बर से… हॉलीवुड एक्टर जेरी एडलर का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. (Mahavatar Narsimha) दी रिपोर्टर की ख़बर के मुताबिक एडलर ने साल 1991 में 62 की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत की. ‘ब्रूकलीन ब्रिज’ उनकी डेब्यू फिल्म थी. ‘दी सोप्रानोज़’ और ‘दी गुड वाइफ़’ से उन्हें फेम मिला.
Also Read –Chandauli: चंदौली पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वाहनों की व्यापक चेकिंग अभियान
अक्षय और सैफ़ की ‘हैवान’ में मोहनलाल का कैमियो
अक्षय कुमार और सैफ़ अली खान की फिल्म ‘हैवान’ 2016 की मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ का रीमेक है. ‘ओप्पम’ में मोहनलाल लीड एक्टर थे. मनोरमा से बातचीत में डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बताया कि ‘हैवान’ में मोहनलाल कैमियो करेंगे. फिल्म में श्रिया पिलगांवकर और संयमी खेर फीमेल लीड हैं.
# सितंबर को रिलीज़ होगी मनोज बाजपेयी की ‘जगनुमा’
मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘जगनुमा’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक ये मैजिकल-रियलिज़्म ड्रामा है. इसी साल लीड्स बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट में इसे बेस्ट फिल्म अवॉर्ड मिला था. ‘तिथि’ के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके राम रेड्डी ने इसे डायरेक्ट किया है.
# ‘रागिनी MMS के तीसरे पार्ट में होंगी तमन्ना भाटिया
एकता कपूर ‘रागिनी MMS’ का थर्ड पार्ट बनाने जा रही हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए तमन्ना भाटिया को एप्रोच किया गया है.फिल्म में तमन्ना का डांस नंबर रहेगा. ख़बर है कि एकता इसे हॉरर एरॉटिका नहीं, बल्कि हॉरर कॉमेडी बनाने की सोच रही हैं. लीड एक्टर्स अभी फाइनल नहीं हुए हैं.
# दिसंबर में शुरू होगा सोनाक्षी की ‘दहाड़ 2’ का शूट
साल 2023 में आई क्राइम थ्रिलर सीरीज़ ‘दहाड़’ का दूसरा सीज़न बनने जा रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘दहाड़ 2’ का स्क्रीनप्ले तैयार है. शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी. विलन कौन होगा, ये अभी तय नहीं है. इसे रीमा कागती डायरेक्ट कर रही हैं.
You may like
Hera Pheri 3: अक्षय का नया वीडियो देख ‘हेरा फेरी 3’ फैन्स का दिल बुझ जाएगा!
Bigg Boss 19 Contestants: भोजपुरी की ये हॉट दिवा बिग बॉस में दिखाएंगी जलवा, एंट्री पक्की
Govinda-Sunita Ahuja Divorce: गोविंदा से तलाक ले रहीं सुनीता आहूजा, लगाया धोखाधड़ी का आरोप
Giaa Manek Wedding: टीवी की गोपी बहु की हुई शादी, जानिए कौन है उनका रियल लाइफ अहम
Ek Chatur Naar Teaser: बेगम वर्सेज बादशाह! एक चतुर नार का टीजर रिलीज, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
Pawan Singh Bollywood Song: पवन सिंह को इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से हुआ इश्क, कहा – प्यार में हैं हम