Connect with us

News

Meerut Murder Case: ‘नमक स्वाद अनुसार और अकड़ औकात’, साहिल के मिजाज में शुरु से ही बदमाशी; कमरे में मिली अजीबोगरीब चीजें

Published

on

Meerut Murder Case: सौरभ हत्याकांड को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया और फिर शव के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट को घोल डाल दिया। जिससे किसी को भी इस बारे में पता न चल सके। अब इस मामले में साहिल के लेकर खुलासा हुआ है। जिसने भी साहिल का कमरा देखा वह हैरान रह गया।

साहिल बहुत शातिर है। वह व्हाट्सएप पर अक्सर बदमाशी वाले स्टेटस लगाना पसंद करता है। घर के प्रथम तल पर बने कमरे पर भी उसने गेट पर बड़ा पोस्टर लगा रखा है। (Meerut Murder Case) इसमें लिखा है कि नमक स्वाद अनुसार और अकड़ औकात अनुसार। यह पोस्टर भी सोशल मीडिया पर साहिल का वायरल हो रहा है। इसके अलावा उसने दीवारों पर भगवान के पोस्टर भी लगा रखे हैं। उसने एक युवती की पेंटिंग भी बनाकर कमरे में रखी हुई है, जिसमें युवती एकांत में बैठी हुई है, एक युवक उससे मिलने के लिए रस्सी पकड़कर नीचे उतरता हुआ आ रहा है। एक बिल्ली भी आरोपी ने पाल रखी है।

साहिल के कमरे में कई सारी बीयर की बोतल भी पुलिस की टीम को रखी हुई मिली। उसने हत्या करने से पहले और बाद में भी बीयर पी। पुलिस ने बीयर की बोतलों को भी कब्जे में ले लिया है। (Meerut Murder Case) साहिल के कमरे के गेट पर नमक स्वाद अनुसार और अकड़ औकात अनुसार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चर्चा है कि साहिल के मिजाज में शुरु से ही बदमाशी है, इसलिए वह सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के बदमाशी दिखाने वाले स्टेटस लगाता है। आसपास के लोग भी साहिल के कमरे में पहुंचकर वहां की वीडियो बना रहे थे, पुलिस ने जांच पूरी नहीं होने के चलते उसका कमरा फिलहाल सील कर दिया ताकि उसके कमरे में कोई घुस न सके। उसके कमरे का भी नक्शा बनाया गया है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, कमरे में साहिल सौरभ का सिर काटकर ले गया था। उसके कमरे का भी नक्शा बनवाया गया है। (Meerut Murder Case) फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। फिलहाल कमरे को सील कर दिया गया है।

Meerut Murder Case: डॉक्टर ने अपने पर्चे में नहीं लिखी नींद की दवा

सौरभ की हत्या के मामले में आरोपी मुस्कान और साहिल शुक्ला को जेल भेजने के बाद पुलिस ने अपनी विवेचना शुरु कर दी है। जिस डाक्टर के पर्चे पर नींद की गोली ली थी, उस डाक्टर के बयान लेने के लिए ब्रह्मपुरी पुलिस क्लीनिक पर पहुंची। (Meerut Murder Case) यहां डाक्टर दंपत्ती ने नींद की गोली नहीं देने की बात कही। पुलिस का मानना है कि मुस्कान ने गूगल पर सर्च करके नींद का इंजेक्शन मेजोलम डाक्टर के पर्चे पर लिखकर बाजार से ले लिया। ऐसा भी संभव है। इसके अलावा खैरनगर में मेडिकल स्टोर संचालक, घंटाघर से जहां से ड्रम खरीदा उनके भी बयान पुलिस दर्ज कर लिए हैं। पुलिस वहां की सीसीटीवी फुटेज लेने की भी बात कह रही है।

निवाड़ी फोरेंसिक लैब आज भेजे जाएंगे मोबाइल

मुस्कान और साहिल स्नैप चैट पर बातचीत किया करते थे। ऐसे में उन्होंने स्नैप चैट से अपनी चैटिंग भी डिलीट कर दी थी। (Meerut Murder Case) उन सब डाटा को रिकवर कराने के लिए फोरेंसिक लैब निवाड़ी में मृतक और दोनों आरोपी के मोबाइल भेजे जाएंगे। फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट को भी पुलिस विवेचना में शामिल करेगी।

मुस्कान की मां बोलीं-बेटी को दो फांसी की सजा

मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी और मा कविता रस्तोगी ने कहा कि सौरभ की हत्या करने पर मुस्कान और साहिल को फांसी की सजा हो। कहा, अब हमारा मुस्कान से कोई रिश्ता नहीं है। (Meerut Murder Case) पता नहीं साहिल की कौन सी बातों में आकर उसने ऐसा किया।

सौरभ ने हमेशा मुस्कान का साथ दिया। अपने परिवार को छोड़कर उसकी खुशी के लिए किराए पर रहने लगा। उसके पास करोड़ों की संपत्ति थी, लेकिन मुस्कान की खुशी के लिए सब कुछ छोड़ दिया। इस घिनौने हत्याकांड की सजा सिर्फ मौत है। दोनों को फांसी की सजा मिलने चाहिए। यह कहते हुए प्रमोद फफक पड़े।

सौरभ की मां बोलीं- कैसी अभागन… बेटे का चेहरा भी नहीं देख पाई

सौरभ की हत्या के बाद मंगलवार से ही इंदिरानगर स्थित आवास पर रिश्तेदारों और परिचितों के आने का सिलसिला लगा था। बुधवार को भी यही हालात रहे। पूरी गली में मातम परसा था। पूरे दिन शव के आने का इंतजार होता रहा। पोस्टमार्टम के बाद शाम पांच बजे सौरभ का शव एंबूलेंस से घर लाया गया। कपड़े में लिपटे शव को मकान में रखा गया। शव आते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। (Meerut Murder Case) मां रेणु देवी, बहन चिंकी शव से लिपट पर दहाड़े मार कर बिलख पड़ीं। उन्हें देख कर हर आंख नम हो गई। मां- बेटी ने अंतिम बार सौरभ का चेहरा देखना चाहा, मगर परिजनों और लोगों ने कपड़ा हटाने से मना कर दिया, जिस पर मां रेणू बिलखते हुए बोलीं, मैं कैसी अभागी मां हूं, अंतिम बार बेटे का चेहरा भी नहीं देख पाई। पिता मुन्ना लाल दाह संस्कार सूरज कुंड में करना चाहते थे, मगर बेटे बबलू कुमार ने गढ़ मुक्तेश्वर ब्रजघाट पर अंतिम संस्कार करने की बात कही। इसके बाद शव को ब्रजघाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। सौरभ की हत्या से परिजनों का रोकर बुरा हाल है। मां, बहन की आंखों से आंसू सूख नहीं रहे।

धन ऐंठने का आरोप

सौरभ की मां और बहन ने मुस्कान के परिजनों पर सौरभ से धन ऐंठने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि सौरभ के करीब 60 लाख रुपये मुस्कान के मायके वालों ने हड़प रखे हैं। (Meerut Murder Case) सौरभ ने उन्हें ज्वेलरी की दुकान कराई, कार भी लेकर दी। हर महीने वह 20 से 50 हजार रुपये भेजता था। लंदन से आने से पहले उसने मुस्कान के खाते में एक लाख रुपये डाले थे।

नानी के पास रहेगी मासूम पीहू

सौरभ की छह साल की बेटी पीहू के सिर से पिता का साया उठ गया, जबकि पिता की हत्या में मां मुस्कान जेल चली गई। (Meerut Murder Case) ऐसे में पीहू अकेली रह गई। मुस्कान अक्सर पीहू को अपनी मां कविता रस्तोगी के पास छोड़ देती थी। सौरभ की हत्या करने से पहले वह पीहू को अपनी मां के पास यह कह कर छोड़ गई थी कि वह सौरभ के साथ शिमला घूमने जा रही है। सौरभ के पिता मुन्ना लाल ने बताया कि वह पीहू का अपने पास नहीं रखेंगे। मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने बताया कि पीहू अब नानी के पास ही रहेगी। नानी कविता रस्तोगी ने बताया पीहू शुरु से हमारे पास रही है। हम अपनी नाती को बेहतर शिक्षा देंगे और जिम्मेदार अभिभावक का रोल अदा करेंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *