News
Meerut News: सांसद कंगना रनौत के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज कराने को लेकर थाने का किया घेराव

Published
12 महीना agoon
By
News Desk
Meerut News: बीजेपी सांसद कंगना रनौत की किसानों पर की गई टिप्पणी का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. किसान संगठन कंगना रनौत के बयान को लेकर बेहद गुस्से में हैं और लगातार आंदोलन भी कर रहें हैं. मेरठ में भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति संगठन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने कंकरखेड़ा थाने का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी भी की. (Meerut News) कंगना रनौत की गिरफ्तारी की मांग की गई और पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दे डाली गई.
भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन मलिक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कंकरखेड़ा थाने पहुंचे थे. किसानों ने थाने के बाहर ही ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर डाली और रास्ता जाम कर दिया. ट्रैक्टर-ट्रॉली की वजह से मेन रोड पर भी जाम लग गया. किसान हंगामा करते हुए थाने में दाखिल हो गए, जबकि बाकी किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ही बैठे रहे और कुछ अन्य किसान थाना परिसर में नारेबाजी करने लगे. कंगना रनौत को गिरफ्तार करो गिरफ्तार करो के नारे लगाए जा रहे थे.

Meerut News: उन्हें किसानों से माफी मागना चाहिए
किसान बेहद गुस्से में भी नजर आ रहे थे कि किसान देश की रीढ़ है, लेकिन सांसद कंगना रनौत ने किसानों को लेकर फिर भी गलत बयान दे डाला. (Meerut News) बता दें कि भाकयू किसान क्रांति संगठन लगातार बीजेपी सांसद कंगना रनौत के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है और कंगना रनौत की गिरफ्तारी की मांग भी. भाकयू किसान क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन मलिक ने कहा कि कंगना रनौत ने किसानों को आतंकवादी तक कह डाला और उन पर कई और गंभीर आरोप लगाए. उन्हें किसानों से माफी मांगनी चाहिए और कंगना की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए.
थाने में किसानों ने दिया शिकायती पत्र
किसान आर पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे थे. (Meerut News) भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति के लेटर पेड पर शिकायत की है और बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर मुकदमे की मांग कर डाली है. किसानों ने कंकरखेड़ा थाना प्रभारी योगेश शर्मा से बातचीत कर शिकायती पत्र दिया. किसानों ने साफ कह दिया कि आज तभी घर जाएंगे जब कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा, वर्ना ट्रैक्टर ट्रॉली भी थाने में और बाहर ही खड़े रहेंगे और किसान भी थाने में ही जमे रहेंगे.
पुलिस ने शिकायत मुंबई भेजने की कही बात
कंकरखेड़ा थाना पुलिस लगातार किसानों को समझाने में जुटी हुई थी, लेकिन किसान कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़े थे और तभी थाने से जाने की बात कह रहे थे. सीओ दौराला शुचिता सिंह भी मौके पर पहुंची और किसानों को समझाया कि मुंबई में कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और आप लोगों का शिकायती पत्र भी वहीं भेज दिया जाएगा. ये आश्वासन मिलने के बाद किसान शांत हो गए और ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर वापिस चले गए. किसानों के जाने के बाद पुलिस अधिकारियों और थाने के स्टाफ ने राहत की सांस ली.
You may like
PM Narendra Modi: कितना भी दबाव आए, किसानों के हितों से समझौता नहीं करेंगे, ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा
Pingback: Bangladeshi Girl Death On Indian Border : बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ कर रहीं मां बेटी पर BSF ने की फायरिंग, 13 साल की हिंदू लड
Pingback: Singapore: व्यापक रणनीतिक साझेदारी के साथ भारत-सिंगापुर में हुए ये 4 बड़े समझौते, दोनों देशों का बदलेगा भ