Connect with us

News

Navya Malik: मुंबई की इंटीरियर डिजाइनर निकली ड्रग्स सप्लायर, दोस्त के फोन से अश्लील वीडियो भी बरामद

Published

on

Navya Malik: छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने हाल ही में ड्रग्स तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में मुंबई की रहने वाली इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि नव्या लंबे समय से दिल्ली और मुंबई से रायपुर तक नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रही थी। (Navya Malik) चार सितंबर तक पुलिस रिमांड पर ली गई नव्या से लगातार पूछताछ हो रही है। लेकिन इसी बीच कहानी ने अचानक नया मोड़ ले लिया, जिसने मामले को और गंभीर बना दिया।

Navya Malik: साथी की गिरफ्तारी और अश्लील वीडियो बरामद

जांच के दौरान पुलिस ने नव्या के करीबी माने जाने वाले अयान परवेज को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस को उसके मोबाइल से नव्या के तीन अश्लील वीडियो मिले हैं। इतना ही नहीं, मोबाइल में अन्य लड़कियों के भी आपत्तिजनक वीडियो पाए गए हैं। (Navya Malik) सभी वीडियोज को जांच के लिए लैब भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन्हें बनाया कैसे गया और इनका इस्तेमाल किस मकसद से किया जा रहा था। पुलिस को शक है कि इन वीडियोज का सहारा लेकर नव्या को ब्लैकमेल कर ड्रग्स की सप्लाई करवाई जा रही थी।

Also Read –India US Relations: अमेरिका-भारत रिश्तों में फिर तनाव, रूस से तेल खरीदने पर ट्रंप की नई चेतावनी

ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ाव का शक

पुलिस का मानना है कि नव्या किसी बड़े ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ी हो सकती है। जांच में उसके तार कुछ रसूखदार लोगों और शराब कारोबारी अनवर ढेबर और उनके बेटे शोएब से जुड़े मिले हैं। पूछताछ के दौरान नव्या ने शोएब के साथ दोस्ती और पार्टियों में शामिल होने की बात भी मंजूर की है। यही नहीं, पुलिस ने पहले पकड़े गए कई आरोपियों के साथ भी नव्या के कनेक्शन की पुष्टि की है। इससे मामला और गंभीर हो गया है।

हो सकता है नार्को टेस्ट

पुलिस लगातार नव्या से पूछताछ कर रही है, लेकिन अगर उसने सहयोग नहीं किया तो उसका नार्को टेस्ट कराने की तैयारी भी की जा रही है। (Navya Malik) पुलिस का कहना है कि इस मामले में कई राज अभी छिपे हुए हैं, जो सिर्फ गहन जांच से ही सामने आ सकते हैं।

Also Read –Vetrimaaran: सेंसर बोर्ड से तंग आकर नेशनल अवॉर्डी डायरेक्टर ने अपना प्रोडक्शन हाउस बंद कर दिया!

विदेश यात्राओं ने बढ़ाया शक

जांच में यह भी सामने आया है कि नव्या कई बार विदेश यात्राओं पर गई है। उसने तुर्किये, दुबई, सिंगापुर और मालदीव जैसे देशों में जाने की बात कबूल की है। वह ज्यादातर मुंबई और दिल्ली में ही रहती थी और हर महीने मुंबई आना-जाना उसकी दिनचर्या का हिस्सा था। इन यात्राओं और लगातार हो रही आवाजाही ने भी पुलिस के शक को और गहरा कर दिया है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *