Connect with us

News

Nepal: काठमांडू में प्लेन हादसा, उड़ान भरते ही विमान हुआ क्रैश, 15 यात्रियों की मौत

Published

on

Nepal: काठमांडू में प्लेन हादसा, उड़ान भरते ही विमान हुआ क्रैश, 15 यात्रियों की मौत

Plane crash in Kathmandu: नेपाल की राजधानी काठमांडू में प्लेन क्रैश हुआ है। काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरते समय विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह विमान शौर्य एयरलाइंस का था और इसमें 19 यात्री सवार थें। विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घटनास्थल पर दमकल सहित पुलिस, प्रशासन की कई टीमें मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक मौके से 15 यात्रियों के शव बरामद किए गए हैं। प्लेन के कैप्टन एमआर शाक्य को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया है। घटना में मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

रनवे पर फिसला विमान

जैसे ही हादसा हुआ प्लेन में बैठे यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। काठमांडू पोस्ट के अनुसार, उड़ान भरने के दौरान प्लेन रनवे से फिसल गया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। यह विमान काठमांडू से पोखरा के लिए टेक ऑफ हुआ था। प्लेन में कुल 19 यात्री सवार थें। वहीं, दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई और धुएं का गुबार आसमान में छा गया। हादसे के बाद एहतियात बरतते हुए त्रिभुवन एयरपोर्ट पर लैंड होने वाले विमानों को लखनऊ और कोलकाता की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया है।

नेपाल में हर साल होता है एक विमान हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेपाल में हर साल औसतन एक विमान दुर्घटना होती है। आंकड़ों पर नजर डालें तो 2010 से लेकर अब तक नेपाल में कम से कम 12 विमान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। साल 2023 के जनवरी में भी एक विमान हादसा हुआ था। उस हादसे में यति एयरलाइन्स का एक विमान पोखरा के करीब हादसे का शिकार हो गया था। हादसे में पायलट सहित 72 लोगों की जान चली गई थी। उससे पहले 29 मई, 2022 को मस्तंग जिले में तारा एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हुआ था। उस हादसे में 22 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा भी नेपाल में कई विमान हादसे हुए हैं, जिनमें लोगों ने जानें गंवाई हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *