Connect with us

News

ODI World Cup: आज ही के दिन टूटा था 140 करोड़ भारतीयों का दिल, जब रो पड़ा था हर इंसान

Published

on

ODI World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले साल यानी 2023 में आज ही के दिन (19 नवंबर) वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल गंवाया था. भारत की हार से 140 करोड़ भारतीय फैंस का दिल टूट गया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का खिताबी मुकाबला गंवा देना किसी को भी हजम नहीं हुआ था.

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने फाइनल तक पहुंचने में कोई भी मैच नहीं गंवाया था. (ODI World Cup) रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में पहुंचने से पहले लगातार 9 लीग मैचों में जीत दर्ज की थी. (ODI World Cup) फिर सेमीफाइनल के रूप में लगातार 10वां मैच जीता था. सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी थी, जो हमेशा से आईसीसी टूर्नामेंट में उनके लिए बड़ी चुनौती रही.

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड जैसी टीम को हराने के बाद यही उम्मीद की जा रही थी कि अब टीम इंडिया फाइनल में भी आसानी से जीत हासिल कर वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

ODI World Cup: ऑस्ट्रेलिया बना काल

फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के लिए काल साबित हुई. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया और पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को 240 रनों पर ढेर कर दिया. इस दौरान टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप दिखाई दिए.

गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग में कमाल दिखाया और सिर्फ 43 ओवर में 241/4 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली. इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे ट्रेविस हेड ने दमदार पारी खेलते हुए 120 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 137 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने सधी हुई पारी खेलते हुए 110 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 4 चौके शामिल रहे. इस तरह पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने भारत को घरेलू सरजमीं पर हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *