Connect with us

News

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: पर फरहाना को मिली सलमान खान की तारीफ, तो वहीं इन प्रतियोगियों पर भड़के

Published

on

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 हफ्ते काफी कुछ हुआ है। लेकिन सबसे ज्यादा यदी किसी टास्क में लड़ाई हुई है। तो वही कैप्टेंसी टास्क के दौरन हुई है।जिसे नीलम का बाद फरहाना भट्ट ने फाड़ दिया।जिसकी वजह से घर में काफी लड़ाई हुई है। (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar) इसके अलावा मालती चाहर ने नेहाल को उनके कपडे पर कमेंट किया वो भी मुद्दा काफी ज्यादा घर में चर्चा का विषय बना,तो वही सलमान खान ने इस वीक चलो जानते हैं क्या कहा

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 वीकेंड का वार पर सलमान खान ने घरवालों को लगी फटकार

सलमान खान ने Nehal की ड्रेस पर कमेंट करने के लिए Malti Chahar की क्लास लगाई है। सलमान खान ने कहा तुम कौन होती हो, डिसाइड करने वाली कि वो क्या पहने क्या नहीं,

सलमान खान ने कैप्टेंसी टास्क के दौरान नीलम को पत्र देने के लिए गौरव खन्ना को डांटा। (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar) सलमान ने गौरव खन्ना से कहा “क्या आपने सहानुभूति हासिल करने के लिए नीलम को लेटर दिया” किस किस को लगता है गौरव सहानुभूति लेने के लिए ये सब कर रहे हैं. मालती, नेहल, फरहाना और बसीर अपना हाथ उठाते हैं।

ये भी पढ़ें –India-Pakistan Navy submarines: भारत पीछे, पाकिस्तान आगे! इस मामले में Pak ने मारी बाजी… अरब सागर से बंगाल की खाड़ी तक जंग का खतरा

सलमान खान ने घरवालों से पूछा कि क्या फरहाना भट्ट ने नीलम का पत्र फाड़कर सही किया या गलत, क्योंकि यह टास्क का हिस्सा था। (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar) दो-तीन कंटेस्टेंट्स को छोड़कर किसी ने भी फरहाना का समर्थन नहीं किया।

पानीपुरी मामले में सलमान खान ने अमाल के साथ किया अभिषेक बजाज का समर्थन किया. सलमान ने कहा, ”पानीपुरी टास्क में अमाल गलत थे।”

ये भी पढ़ें –Pakistan Latest News: पाकिस्तान की उड़ी धज्जियां, तालिबान ने बीच चौराहे पर पाक सैनिकों के साथ किया ऐसा काम, दुनिया भर में हो रही बेइज्जती

सलमान खान ने शहबाज़ को सलाह दी, सलमान खान ने शहबाज़ से कहा, “तुम बहुत ज़्यादा बोलते हो.अक्सर हद पार कर जाते हो। (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar) यह शो रिश्तों के बारे में है,और ये सिर्फ़ घर के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर भी मायने रखते हैं।”

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *