News
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: पर फरहाना को मिली सलमान खान की तारीफ, तो वहीं इन प्रतियोगियों पर भड़के

Published
17 घंटे agoon
By
News Desk
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 हफ्ते काफी कुछ हुआ है। लेकिन सबसे ज्यादा यदी किसी टास्क में लड़ाई हुई है। तो वही कैप्टेंसी टास्क के दौरन हुई है।जिसे नीलम का बाद फरहाना भट्ट ने फाड़ दिया।जिसकी वजह से घर में काफी लड़ाई हुई है। (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar) इसके अलावा मालती चाहर ने नेहाल को उनके कपडे पर कमेंट किया वो भी मुद्दा काफी ज्यादा घर में चर्चा का विषय बना,तो वही सलमान खान ने इस वीक चलो जानते हैं क्या कहा
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 वीकेंड का वार पर सलमान खान ने घरवालों को लगी फटकार
सलमान खान ने Nehal की ड्रेस पर कमेंट करने के लिए Malti Chahar की क्लास लगाई है। सलमान खान ने कहा तुम कौन होती हो, डिसाइड करने वाली कि वो क्या पहने क्या नहीं,
सलमान खान ने कैप्टेंसी टास्क के दौरान नीलम को पत्र देने के लिए गौरव खन्ना को डांटा। (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar) सलमान ने गौरव खन्ना से कहा “क्या आपने सहानुभूति हासिल करने के लिए नीलम को लेटर दिया” किस किस को लगता है गौरव सहानुभूति लेने के लिए ये सब कर रहे हैं. मालती, नेहल, फरहाना और बसीर अपना हाथ उठाते हैं।

सलमान खान ने घरवालों से पूछा कि क्या फरहाना भट्ट ने नीलम का पत्र फाड़कर सही किया या गलत, क्योंकि यह टास्क का हिस्सा था। (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar) दो-तीन कंटेस्टेंट्स को छोड़कर किसी ने भी फरहाना का समर्थन नहीं किया।
पानीपुरी मामले में सलमान खान ने अमाल के साथ किया अभिषेक बजाज का समर्थन किया. सलमान ने कहा, ”पानीपुरी टास्क में अमाल गलत थे।”
सलमान खान ने शहबाज़ को सलाह दी, सलमान खान ने शहबाज़ से कहा, “तुम बहुत ज़्यादा बोलते हो.अक्सर हद पार कर जाते हो। (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar) यह शो रिश्तों के बारे में है,और ये सिर्फ़ घर के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर भी मायने रखते हैं।”
You may like
Krrish 4 Movie Update: ऋतिक रोशन ने कृष 4 पर दिया बड़ा अपडेट, देखें इस वीडियो में
Sonakshi Sinha Pregnant: क्या प्रेगनेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा? इस वीडियो को देख फैंस को हुआ शक
Pawan Singh Jyoti Singh News: पवन सिंह को ज्योति सिह पर था शक, उनके बुआ का बेटा बना वजह, देखें वीडियो
Shahrukh Khan Video: गिरने वालीं थीं एक्ट्रेस…शाहरुख खान ने बचाया, फैंस बोले- वाह किंग खान
Filmfare Awards 2025: 33 साल बाद इस एक्टर ने जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड, पत्नी को दिया क्रेडिट
Anant-Radhika Video: विदेश में प्राइवेट पल बिताते दिखे अनंत-राधिका, वायरल हो गया वीडियो