News
Pahalgam Terror Attack: दून घाटी का कश्मीर से मोहभंग, पहले जाने की थी बेकरारी, अब बुकिंग कैंसिल कराने को बेचैन

Published
4 महीना agoon
By
News Desk
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से दून घाटी भी दहशत में है। ग्रीष्मकालीन पर्यटन के लिए कश्मीर घूमने का प्लान बना चुके लोगों ने अब अपना कार्यक्रम रद कर दिया है। दून में पर्यटन उद्योग से जुड़े पर्यटन एजेटों के पास बुधवार को पूरे दिन बुकिंग रद होने की कॉल्स आती रही। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के अनुसार यह पहला मौका है जब इस तरह लगभग सभी टिकट कैंसिल कराई जा रही हैं।
टिकट कैंसिल कराने वालों का प्रतिशत सौ के करीब है। कई लोग टिकट व होटल आदि आनलाइन ही कैंसिल कर रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है, जो अपने पर्यटन प्रतिनिधियों के माध्यम से बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं। दून टूर्स एंड ट्रेवेल के संचालक सुधीर कुमार कहते हैं, पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद जम्मू कश्मीर जाने वाले पर्यटकों ने पूरी तरह अपना प्लान बदल दिया है। (Pahalgam Terror Attack) ऐसे लोग कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं। जम्मू-कश्मीर, खासकर कश्मीर क्षेत्र के लिए होटल और फ्लाइट की बुकिंग्स कैंसिल कराने की 100 प्रतिशत पूछताछ बुधवार को आती रहीं।

कंफर्ट टूर्स के मनीष शर्मा कहते हैं पिछले कुछ सालों में कश्मीर फिर से पर्यटकों की पसंद बन गया था। दून से खासी संख्या में लोग कश्मीर जा रहे थे। अप्रैल माह में ही दून से 200 से अधिक लोगों का कश्मीर जाने का प्लान था। इन सभी ने विभिन्न टूर आपरेटर के जरिए फ्लाइट, होटल और लोकल ट्रांसपोर्ट की बुकिंग करा ली थी, लेकिन अब इनमें से कोई कश्मीर जाने को तैयार नहीं है। (Pahalgam Terror Attack) यह सभी लोग अपना प्लान बदलकर किसी दूसरे पर्यटक स्थल पर जाने के लिए पूछताछ कर रहे हैं।
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर जाने के लिए 35 बुकिंग थीं, सभी रद्द
टूर आपरेटर मुकेश शर्मा ने बताया कि दून से कश्मीर जाने के लिए लोग वायुमार्ग या सड़क मार्ग का प्रयोग करते हैं। अपने वाहनों से जाने वालों ने तो आसानी से प्लान कैंसिल कर दिया, लेकिन वायुमार्ग से जाने वाले टिकट कैंसिल कराने के लिए प्रसासरत हैं। (Pahalgam Terror Attack) इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य सुधीर बताते हैं कि उनके पास अप्रैल माह में ही कश्मीर जाने के लिए 35 बुकिंग थीं, इन सभी ने बुधवार को अपना टिकट और अन्य बुकिंग रद कर दी।
परिवार व दोस्तों के साथ जाना था कश्मीर, अब नहीं
दून के कारोबारी संदीप जैन बताते हैं कि उन लोगों का मई माह के प्रथम सप्ताह में दोस्तों व परिवार के साथ कश्मीर जाने का प्लान था, लेकिन अब प्लान कैंसिल कर दिया है। अब कश्मीर के स्थान पर किसी अन्य स्थान पर जाने के लिए विचार करेंगे।
दून के टैक्सी आपरेटर्स से भी साध रहे संपर्क
अभी भी कश्मीर से कई लोग वापस नहीं लौट सके हैं। ऐसे लोग दून के टैक्सी आपरेटर्स के पास लगातार पूछताछ कर संपर्क साध रहे हैं। टैक्सी आपरेटर्स से कश्मीर टैक्सी भेजने को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
You may like
R Ashwin retires from IPL: आर अश्विन ने IPL से लिया संन्यास, अब भारत में नहीं, दूसरे देश के टी-20 में लेंगे भाग…
Ganesh Ji Aarti: गणेश जी की इस आरती के बिना अधूरी है उनकी पूजा
PM Narendra Modi: कितना भी दबाव आए, किसानों के हितों से समझौता नहीं करेंगे, ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी