Connect with us

News

Pakistan Naval Warning: भारत के ‘त्रिशूल’ से कांपा Pak! सर क्रीक के पास नेवल एक्सरसाइज का ऐलान; जारी की खतरनाक चेतावनी

Published

on

Pakistan Naval Warning: भारत की ओर से सर क्रीक पर तीनों सेनाओं के संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘त्रिशूल’ शुरू हो गया है। इसको लेकर नोटम भी जारी हो गया है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पस्त हो जाने वाले पाकिस्तान ‘त्रिशूल’ के डर से थर्रा गया है। डर से सहमे पाकिस्तान ने भी नौसेना के अभ्यास की घोषणा कर दी है। (Pakistan Naval Warning) पाकिस्तान ने भी भारत-पाक सीमा के पास स्थित सर क्रीक इलाके में ही नौसेना के अभ्यास का नोटिस जारी कर दिया है। सर क्रीक इलाका सामरिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील है।

Pakistan Naval Warning: 10 नवंबर तक चलेगा भारत का युद्धाभ्यास

सर क्रीक में भारत की तीनों सेनाओं का युद्धाभ्यास 10 नवंबर 2025 तक चलेगा। रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह हाल के वर्षों में देश का सबसे व्यापक Tri-Service Exercise है जिसमें तीनों सेनाएं (थल सेना, नौसेना और वायुसेना) एक साथ युद्धाभ्यास करेगीं। इस युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य तीनों सेवाओं के बीच किसी भी ऑपरेशन के दौरान तालमेल को मजबूत करना है। (Pakistan Naval Warning) साथ ही युद्ध के समय जमीन, हवा और समुद्र तीनों मोर्चो पर संयुक्त रणनीति बनाना भी है। भारत की तीनों सेनाओं का युद्धाभ्यास सौराष्ट्र, अरब सागर के तटीय इलाकों और पश्चिमी रेगिस्तानी क्षेत्र में एक साथ 10 नवंबर तक चलेगा। इस युद्धाभ्यास में आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी तकनीकों की क्षमता भी दिखायी देगी।

Also Read –Donald Trump: कभी था सबसे दुर्दांत आतंकवादी, अब बनेगा ट्रंप का मेहमान, व्हाइट हाउस से आया बुलावा

भारत के सैन्य अभ्यास से पहले पाकिस्तान ने जारी किया NOTAM

भारत ने तीनों सेनाओं के संयुक्त सैन्य अभ्यास 30 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक होने हैं। भारत के सैन्य अभ्यास के शुरू होने के ठीक पहले पाकिस्तान ने NOTAM (Notice to Airmen) जारी कर दिया। इस्लामाबाद में 28 और 29 अक्टूबर के बीच कई हवाई मार्गों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। (Pakistan Naval Warning) पांच दिनों के अंदर पाकिस्तानी की ओर से दो बार नोटम जारी किया गया। जिसके तहत 30 नवंबर तक हवाई क्षेत्र को बंद करने की बात भी कही गयी।

Also Read –Bihar Elections 2025: बिहारी कहलाना सम्मान है, अपमान नहीं!’ नीतीश कुमार की जनता से आखिरी अपील, मांगा एक और मौका

रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक पाकिस्तान ने यह कदम ‘त्रिशूल’ अभियान के जवाब में उठाया है। साझा सैटेलाइट तस्वीरों से यह पता चला है कि भारत की ओर से ‘त्रिशूल’ अभ्यास के लिए 28,000 फीट तक का हवाई क्षेत्र आरक्षित किया गया है। यह इस बात का संकेत है कि भारत सैन्य अभ्यास के दौरान लॉन्ग-रेंज और हाइपरसोनिक तकनीक वाले सभी हथियारों का परीक्षण भी कर सकता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *