News
Pawan Kalyan On Hindu Girl: पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों की मौत पर क्या बोल गए पवन कल्याण, वायरल हुआ बयान

Published
12 महीना agoon
By
News DeskPawan Kalyan On Hindu Girl: पाकिस्तान के इस्लामकोट इलाके में 15 और 17 साल की दो हिंदू लड़कियों ( हेमा और वेंटी) की हत्या कर दी गई थी. ये घटना बीते 10 नवंबर की है, जब दो नाबालिग लड़कियों का शव दुप्पटे से लटका हुआ पाया गया था. इस घटना से स्थानीय हिंदुओं में आक्रोश और भय फैल गया है. इसके बाद आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण हिंदू लड़कियों की मौत पर दुख व्यक्त किया. (Pawan Kalyan On Hindu Girl) इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर भी चिंता व्यक्त की.
पवन कल्याण ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि यह देखकर बहुत दुख होता है कि पाकिस्तान में हमारी हिंदू बहनें इस तरह के अत्याचारों से गुजर रही हैं और अपनी जान गंवा रही हैं. (Pawan Kalyan On Hindu Girl) जब भी मैं पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की दुर्दशा के बारे में ऐसी खबरें देखता हूं, तो मुझे बहुत दुख होता है. मैं दिवंगत हेमा और वेंटी के लिए प्रार्थना करता हूं.
पाकिस्तान के इस्लामकोट इलाके में 15 और 17 साल की दो हिंदू लड़कियों ( हेमा और वेंटी) की हत्या कर दी गई थी. ये घटना बीते 10 नवंबर की है, जब दो नाबालिग लड़कियों का शव दुप्पटे से लटका हुआ पाया गया था. इस घटना से स्थानीय हिंदुओं में आक्रोश और भय फैल गया है. (Pawan Kalyan On Hindu Girl) इसके बाद आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण हिंदू लड़कियों की मौत पर दुख व्यक्त किया. इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर भी चिंता व्यक्त की.
पवन कल्याण ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि यह देखकर बहुत दुख होता है कि पाकिस्तान में हमारी हिंदू बहनें इस तरह के अत्याचारों से गुजर रही हैं और अपनी जान गंवा रही हैं. जब भी मैं पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की दुर्दशा के बारे में ऐसी खबरें देखता हूं, तो मुझे बहुत दुख होता है. मैं दिवंगत हेमा और वेंटी के लिए प्रार्थना करता हूं.
Pawan Kalyan On Hindu Girl: इनसाइट यूके की पोस्ट पर पवन कल्याण का रिएक्शन
पवन कल्याण ने एक्स पर इनसाइट यूके द्वारा पोस्ट की गई जानकारी पर रिप्लाई किया था, जिसमें बताया गया कि 15 और 17 साल की दो हिंदू लड़कियां पाकिस्तान के इस्लामकोट में एक पेड़ से लटकी हुई पाई गईं. इनसाइट यूके ने ऐसी घटनाओं को संबोधित करने में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNRCH) जैसे अंतरराष्ट्रीय निकायों की विफलता पर भी सवाल उठाया. उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि पाकिस्तान में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर चिंतित हूं जो इस्लामवादियों के लगातार उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं. इनसाइट यूके खुद को यूनाइटेड किंगडम में ब्रिटिश हिंदुओं और भारतीयों से संबंधित मुद्दों को संबोधित करने वाला एक सामाजिक आंदोलन बताता है.
You may like
   - Khesari on PM Modi: ‘गुजरात स्वर्ग, बिहार क्यों नहीं?’ नचनिया वाले बयान पर खेसारी ने तोड़ी चुप्पी, PM मोदी से पूछे ऐसे सवाल 
   - Buddhist monk passes away: बौद्ध भिक्षु संघ अध्यक्ष भदंत ज्ञानेश्वर का निधन, CM योगी से लेकर मायावती ने दी श्रद्धांजलि 
   - Indian Politics: ये है सत्ता का खेल! राहुल गांधी को PM बताने वाला नेता आज क्यों बना हिंदुत्व का ब्रांड? हिमंत और कपिल की कहानी 
   - Delhi Police Affidavit on 2020 Riots: ट्रंप के भारत आने पर ही क्यों भड़के थे दंगे? दिल्ली पुलिस ने बताया बड़ा गेमप्लान! 
   - Pakistan Army Criticism: ‘हिंदुओं ने कभी इतनी क्रूरता नहीं की’, PAK मौलवी के बोलते ही बौखलाए जनरल आसिम मुनीर, पहुंचा दिया जेल!” 
   - President Droupadi Murmu: भारत के आसमान में गूंजी राष्ट्रपति मुर्मू की दहाड़! अंबाला में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के बाद राफेल विमान में उड़ान, वायुसेना की शक्ति का प्रदर्शन 


 
									
 
									
 
									
 
									
 
									
 
									
Pingback: Kashmera Shah Accident: कश्मीरा शाह का खतरनाक एक्सीडेंट, शेयर की खून में लथपथ फोटो - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़बरें