राजनीति
PM Modi Bill Gates : महिला मतलब गाय-भैंस चराना नहीं.. पीएम मोदी ने गेट्स को सुनाया ड्रोन दीदी का किस्सा

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
PM Modi Bill Gates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अरबपति और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) से हाल ही में मुलाकात की है। दोनों की मुलाकात का वीडियो आज यानी 29 मार्च को रिलीज किया गया है। इसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी किया है। एएनआई ने कल इसका प्रोमो जारी किया था। बिल गेट्स इस महीने की शुरुआत में भारत आए थे। इस दौरान बिल गेट्स ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी।
काली बाग कब्रिस्तान में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) March 29, 2024
#MukhtarAnsari #UttarPradesh #MukhtarAnsariDeath #NewsUpdates #india24x7livetv pic.twitter.com/w323E0OuBW
पीएम मोदी ने बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल रेवोल्यूशन, हेल्थकेयर, एजुकेशन, क्लाइमेंट चेंज, गवर्नेंस, एग्रीकल्चर और नारी शक्ति आदि कई मुद्दों पर चर्चा की है। इस इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से बढ़ते भारत के बारे में बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा कि पहले गांव में महिला मतलब गाय और भैंस चलाना था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। पीएम मोदी ने ड्रोन दीदी योजना के बारे में बताया। कहा कि जब ड्रोन दीदी से बातें करता हूं तो वह काफी खुश होती हैं। वह कहती हैं कि हमको पहले साइकिल चलाना नहीं आता था आज हम पायलट बन गए हैं और ड्रोन उड़ा रहे हैं।

PM Modi Bill Gates : टेक्नोलॉजी में तेजी से बढ़ रहा भारत
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने कहा कि भारत टेक्नोलॉजी के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। कहा कि यह डिजिटल सरकार की तरह है। भारत न केवल तकनीक को अपना रहा है, बल्कि देश इस दिशा में लीड कर रहा है। जी 20 पर बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘जी20 शिखर सम्मेलन से पहले हमने व्यापक चर्चा की और जैसा कि आपने देखा होगा, शिखर सम्मेलन की कार्यवाही में कई मोड़ आए। मेरा मानना है कि अब हम जी20 के मूल उद्देश्यों और उद्देश्यों के साथ जुड़ गए हैं, उन्हें मुख्यधारा में ला रहे हैं. मुझे आशा है कि आपका प्रत्यक्ष अनुभव इस भावना को प्रतिध्वनित करता है।’

PM Modi Bill Gates : पीएम मोदी ने दिखाई अपनी जैकेट
बिल गेट्स ने जब पीएम मोदी से भारत के पर्यावरण पर बात की तो इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने अपनी जैकेट दिखाते हुए बताया कि यह रिसाइकल मटेरियल से बनी है। उन्होंने कहा, हमने प्रगति के पैरामीटर क्लाइमेट फ्रेंडली बनाए थे, आज हमारे प्रगति के सारे पैरामीटर एंटी-क्लाइमेट हैं।

‘ कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन बनाने और उसे पूरे देश-दुनिया में पहुंचाने के सवाल पर पीएम ने कहा कि आप लोगों को एजुकेट करिए और उन्हें साथ लेकर चलिए। यह लाइफ Vs वायरस की लड़ाई है।
You may like
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा
Brijbhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव पर दिए विवादित बयान पर दी सफाई, कहा गलती से… जानें पूरा मामला