News
PM Modi in Raipur: रायपुर में आज दिखेगा ‘मोदी मैजिक’! अस्पताल, विधानसभा तक किया 6 मेगा लॉन्च, जानें मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
Published
2 दिन agoon
By
News Desk
PM Modi in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज 1 नवंबर 2025 यानी शनिवार को एक ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नवा रायपुर पहुंचे जहां आज दिन का पूरा कार्यक्रम तय है। एक के बाद एक बड़े कार्यक्रम, उद्घाटन और जनता से मुलाकातों को योजना बनी हुई है। (PM Modi in Raipur) रायपुर एयरपोर्ट से लेकर नवा रायपुर तक सुरक्षा के सख्त से सख्त इंतज़ाम किये गए हैं।
PM Modi in Raipur: प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम शेड्यूल
आज शनिवार को सुबह करीब 9:40 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। सुबह 10:00 से 10:35 बजे तक वे सत्य साईं हॉस्पिटल पहुंचें, जहां तकरीबन 2,500 बच्चों से उन्होंने मुलाकात किया और उनसे बातचीत भी किया। (PM Modi in Raipur) इसके बाद करीब 10:45 से 11:30 बजे के बीच तक प्रधानमंत्री ब्रह्मकुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन कार्यक्रम किया। यह आयोजन अध्यात्म और शांति के संदेश को समर्पित है।
12:15 से 1:15 के बीच पीएम मोदी का है ये कार्यक्रम
अब 11:45 से 12:10 बजे तक प्रधानमंत्री भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का नमन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12:15 से 1:15 के बीच वे नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे, जो छत्तीसगढ़ के लोकतांत्रिक इतिहास में नया अध्याय को जोड़ने का काम करेगा। (PM Modi in Raipur) इसके बाद दोपहर 1:30 से 2:15 बजे तक प्रधानमंत्री ट्राइबल म्यूज़ियम का शुभारंभ करेंगे, जहां आदिवासी संस्कृति, परंपराएं और इतिहास को शानदार तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा। दोपहर 2:30 से 4:00 बजे के बीच पीएम मोदी राज्योत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे जहां वे जनता को संबोधित करेंगे। सभी कार्यक्रम नवा रायपुर में ही आयोजित होंगे, जहां पूरे शहर को फूलों और झंडों से सजावट की गयी है।
You may like

Bihar Assembly Election 2025: ‘न किसी को फंसाया जायेगा, न छोड़ा जाएगा’, अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर बोले जीतन मांझी, कहा- यही असली सुशासन

Pakistan Naval Warning: भारत के ‘त्रिशूल’ से कांपा Pak! सर क्रीक के पास नेवल एक्सरसाइज का ऐलान; जारी की खतरनाक चेतावनी

Bihar Elections 2025: बिहारी कहलाना सम्मान है, अपमान नहीं!’ नीतीश कुमार की जनता से आखिरी अपील, मांगा एक और मौका

Khesari on PM Modi: ‘गुजरात स्वर्ग, बिहार क्यों नहीं?’ नचनिया वाले बयान पर खेसारी ने तोड़ी चुप्पी, PM मोदी से पूछे ऐसे सवाल

Buddhist monk passes away: बौद्ध भिक्षु संघ अध्यक्ष भदंत ज्ञानेश्वर का निधन, CM योगी से लेकर मायावती ने दी श्रद्धांजलि

Indian Politics: ये है सत्ता का खेल! राहुल गांधी को PM बताने वाला नेता आज क्यों बना हिंदुत्व का ब्रांड? हिमंत और कपिल की कहानी






