Connect with us

News

PM Modi in Raipur: रायपुर में आज दिखेगा ‘मोदी मैजिक’! अस्पताल, विधानसभा तक किया 6 मेगा लॉन्च, जानें मिनट-टू-मिनट शेड्यूल

Published

on

PM Modi in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज 1 नवंबर 2025 यानी शनिवार को एक ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नवा रायपुर पहुंचे जहां आज दिन का पूरा कार्यक्रम तय है। एक के बाद एक बड़े कार्यक्रम, उद्घाटन और जनता से मुलाकातों को योजना बनी हुई है। (PM Modi in Raipur) रायपुर एयरपोर्ट से लेकर नवा रायपुर तक सुरक्षा के सख्त से सख्त इंतज़ाम किये गए हैं।

PM Modi in Raipur: प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम शेड्यूल

आज शनिवार को सुबह करीब 9:40 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। सुबह 10:00 से 10:35 बजे तक वे सत्य साईं हॉस्पिटल पहुंचें, जहां तकरीबन 2,500 बच्चों से उन्होंने मुलाकात किया और उनसे बातचीत भी किया। (PM Modi in Raipur) इसके बाद करीब 10:45 से 11:30 बजे के बीच तक प्रधानमंत्री ब्रह्मकुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन कार्यक्रम किया। यह आयोजन अध्यात्म और शांति के संदेश को समर्पित है।

Also Read –₹47 Crore Drugs: मुंबई एयरपोर्ट पर DRI का सबसे बड़ा छापा! 47 करोड़ की कोकीन जब्त, 5 गिरफ्तार, कॉफी पैकेट में छिपाए थे ड्रग्स

12:15 से 1:15 के बीच पीएम मोदी का है ये कार्यक्रम

अब 11:45 से 12:10 बजे तक प्रधानमंत्री भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का नमन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12:15 से 1:15 के बीच वे नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे, जो छत्तीसगढ़ के लोकतांत्रिक इतिहास में नया अध्याय को जोड़ने का काम करेगा। (PM Modi in Raipur) इसके बाद दोपहर 1:30 से 2:15 बजे तक प्रधानमंत्री ट्राइबल म्यूज़ियम का शुभारंभ करेंगे, जहां आदिवासी संस्कृति, परंपराएं और इतिहास को शानदार तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा। दोपहर 2:30 से 4:00 बजे के बीच पीएम मोदी राज्योत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे जहां वे जनता को संबोधित करेंगे। सभी कार्यक्रम नवा रायपुर में ही आयोजित होंगे, जहां पूरे शहर को फूलों और झंडों से सजावट की गयी है।

Also Read –Khesari on PM Modi: ‘गुजरात स्वर्ग, बिहार क्यों नहीं?’ नचनिया वाले बयान पर खेसारी ने तोड़ी चुप्पी, PM मोदी से पूछे ऐसे सवाल

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *